अपडेटेड 5 November 2024 at 16:47 IST
Maharashtra Elections: शरद पवार ने कर दिया संन्यास का ऐलान? कहा- अब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, मुझे...
Maharashtra News: शरद पवार ने बारामती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं अब कोई भी चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं, अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए।'
Sharad Pawar Retirement: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार अब चुनावी मैदान में प्रत्याशी के रूप में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इशारों ही इशारों में राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र चुनाव के पहले शरद पवार का यह बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि मैं अब कोई भी चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं, अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अब सत्ता के लिए नहीं, समाज के लिए काम करना चाहता हूं।
84 साल के शरद पवार ने बारामती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कहीं तो रुकना ही पड़ेगा। मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता। मैं ये बताना चाहता हूं की मैं अब सरकार में नहीं हूं। मेरे राज्यसभा के कार्यकाल का डेढ़ साल अभी बाकी है। इसके बाद राज्यसभा में जाना है या नहीं इस सारे में मुझे विचार करने की जरुरत है। मैं अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते, मैंने अब तक 14 चुनाव लड़े हैं। मुझे अब MLA नहीं बनाना, MP नहीं बनना।’
'समाज के लिए काम करना चाहता हूं'
शरद पवार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब राजनीति में नए लोगों को आगे आना चाहिए। मुझे लोगों के सवाल हल करने हैं। अब मुझे सत्ता नहीं चाहिए, मैं समाज के लिए काम करना चाहता हूं। अगर हमारे विचारों की सरकार आती है, तो सरकार के पीछे हम मजबूती से खड़े रहेंगे।'
पिछले साल टूटी पार्टी
बारामती में अजित पवार और उनके भतीजे NCP (शरद चंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। शरद पवार, युगेंद्र पवार के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विभाजन पिछले साल जुलाई में हुआ था, जब अजित पवार और कई विधायक शरद पवार की इच्छा के खिलाफ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। बाद में निर्वाचन आयोग ने अजित पवार गुट को पार्टी का नाम और 'घड़ी' चुनाव चिह्न दे दिया, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट का नाम राकांपा (शरद चंद्र पवार) रखा गया।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिए कुल 4,140 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 November 2024 at 16:38 IST