Published 16:43 IST, November 5th 2024
US Election 2024: मस्क के साथ ट्रंप, गेहूं काटती कमला हैरिस...भारत में लड़ते चुनाव तो ऐसा होता नजारा
US Election 2024:डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की कुछ AI तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दिखाया गया कि दोनों भारतीय राजनेता होते तो किस अंदाज में प्रचार करते।
1/11:
दुनियाभर की नजरें अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव पर है। वैसे तो अमेरिका और भारत दोनों देशों में चुनाव के रंग काफी अलग-अलग हैं। चुनाव प्रक्रिया भी दोनों देशों में भिन्न हैं।
2/11: लेकिन अगर प्रेसिडेंट पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस भारतीय राजनेता होते, तो वह किस अंदाज में चुनाव के दौरान करते नजर आते...देखिए इसकी एक झलक। / Image: Instagram- sahixd
3/11: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की कुछ AI जनरेटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों को भारतीय राजनेताओं की तरह प्रचार करते देखा जा सकता है। / Image: Instagram- sahixd
4/11: इंस्टाग्राम पर @sahixd ने AI और फोटोशॉप की मदद से डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस और एलन मस्क की कुछ तस्वीरें बनाई है, जो खूब वायरल हो रही हैं। / Image: Instagram
5/11:
तस्वीरों में प्रेसिडेंट पद के मुख्य दावेदार डोनाल्ड ट्रंप के साथ एलन मस्क भी ओपन जीप में प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें ट्रंप जीप में खड़े होकर हाथ भी हिला रहे हैं।
/ Image: Donald Trump AI Photos6/11: दूसरी तस्वीर में कमला हैरिस को मंच पर प्रचार करते देखा जा सकता है। इस दौरान पीछे उनकी पार्टी का सिंबल भी दिख रहा है। / Image: Instagram
7/11: वायरल हो रही एक और AI तस्वीर में ट्रंप, मेलानिया और एलन मस्क को देसी अंदाज में जमीन पर पालथी मारकर पत्तल में भोजन करते देखा जा सकता है। जैसे आमतौर पर चुनाव के दौरान भारतीय राजनेता करते दिखते हैं। / Image: Instaram
8/11: एक AI फोटो में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और कमला हैरिस दोनों को एक साथ प्रचार करते देखा जा सकता है। वह इस दौरान विक्ट्री का साइन भी दिखा रहे हैं। / Image: i
9/11: AI जनरेटेड फोटो में कमला हैरिस को हाथ में करछी पकड़कर खाना पकाते देखा जा सकता है। भारत में चुनाव के दौरान ऐसी तस्वीरें नजर आती हैं। / Image: Instagram
10/11: इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में कमला हैरिस को खेती कर रही महिलाओं के साथ फसल काटते हुए भी देखा जा सकता है। भारत में चुनाव के समय ऐसी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल रहती हैं। / Image: Instagram
11/11: इस AI फोटो में डोनाल्ड ट्रंप को मंदिर के बाहर फर्श की सफाई करते देखा जा सकता है। यह सभी AI जनरेटेड तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। / Image: Instagram
Updated 19:08 IST, November 5th 2024