अपडेटेड 4 December 2024 at 21:56 IST

'दादा को अनुभव है सुबह भी लेने का और शाम...', शिंदे ने पवार को उतावलेपन पर लपेटा तो लगे ठहाके, VIDEO

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने अजित पवार की चुटकी लेते हुए कहा, "दादा को अनुभव है, शाम को भी लेने का और सुबह भी लेने का।"

Follow :  
×

Share


Fadnavis, along with CM Eknath Shinde and Deputy CM Ajit Pawar. | Image: PTI

Maharashtra: महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है। देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में 5 दिसंबर को शपथ लेंगे। देवेंद्र फडणवीस के साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। बुधवार को राजभवन में सरकार बनाने का समर्थन पत्र देने के बाद महायुति के तीनों नेताओं ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पल ऐसा आया जब पूरा परिसर ठहाकों से गूंज उठा। पत्रकारों ने एकनाथ शिंदे से जब सवाल किया क्या आप और अजित दादा पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे? शिंदे ने कहा कि अभी तो कहा, देवेंद्र जी ने भी कहा, मैं भी कह रहा हूं, शाम तक रुको, कल शपथ ग्रहण है, इतने में अजित पवार बोले कि शाम तक इनका तो समझ में आएगा लेकिन मैं तो लेने वाला हूं। अजित पवार के इतना कहते ही वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।

एकनाथ शिंदे ने अजित पवार की चुटकी लेते हुए कहा, "दादा को अनुभव है, शाम को भी लेने का और सुबह भी लेने का।" एकनाथ शिंदे के इतना कहते ही तीनों नेता और वहां मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंसने लगे। महाराष्ट्र के सियासी सूरमाओं का ये हास्य सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा शपथ ग्रहण समारोह

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के प्रमुख के तौर पर महाराष्ट्र सीएम के लिए मेरे नाम की सिफारिश का पत्र दिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत पवार ने भी इसी प्रकार का पत्र दिया है। इन सभी पत्रों को देखते हुए राज्यपाल ने हमें आमंत्रित किया सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। नई सरकार का शपथग्रण पांच तारीख को शाम साढ़े पांच बजे पीएम मोदी की उपस्थिति में होगा। मुंबई के आजाद मैदान पर शपथग्रहण होगा। तीनों पार्टी के नेता शपथग्रहण में रहेंगे।

शपथ ग्रहण में 70 से ज्यादा VIP और VVIP

5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा। जानकारी के अनुसार समारोह में 70 से ज्यादा VIP और VVIP  शामिल होंगे। इसमें प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP अध्यक्ष JP नड्डा,  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कैबिनेट के कई सहयोगियों को निमंत्रण किया गया है। साथ ही BJP शासित राज्य के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्री को भी न्योता भेजा गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड जीत हासिल हुई है। 288 सीटों वाली विधानसभा में महायुति 233 सीटों पर जीतकर सरकार बनाने जा रही है। वहीं इंडिया गठबंधन को 49 सीट पर ही सफलता हाथ लगी है। अन्य के खाते में 6 सीटें आई हैं। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 149 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने 132 सीटों पर जीत हासिल की है। शिवसेना (शिंदे) ने 57 तो एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली है। इंडिया गंठबंधन  की तीनों ही पार्टियों के हाथ निराशा लगी है। शिवसेना यूबीटी- 20, कांग्रेस- 16 और एनसीपी (एसपी) को 10 सीट मिली हैं। समाजवादी पार्टी को 2 सीट पर जीत मिली है।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: महाराष्ट्र से बड़ी खबर, मान गए शिंदे, बनेंगे डिप्टी CM; देवेंद्र फडणवीस के साथ लेंगे शपथ
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 4 December 2024 at 21:56 IST