अपडेटेड 25 November 2024 at 09:54 IST

'महिलाओं का अपमान करने वाले राक्षस का...', महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की करारी हार पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने खिल्ली उड़ाई है और उनकी तुलना राक्षस के कर डाली है।

Follow :  
×

Share


Kangana Ranaut & Uddhav Thackeray | Image: PTI

Kangana Ranaut on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) में BJP और उसके गठबंधन महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। वहीं, चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA ) की करारी हार हुई। महाराष्ट्र में पार्टी  की प्रचंड़ जीत पर BJP की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से शिवसेना (UBT)अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। चुनावों में महायुति ने जिस तरह से विपक्ष का सूपड़ा साफ किया,उद्धव ने उसकी कल्पना भी नहीं की होगी। भारतीय जनता पार्टी नीत महायुति ने शनिवार को महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस नीत एमवीए का सत्ता हासिल करने का सपना टूट गया और विपक्षी गठबंधन सिर्फ 46 सीटें हासिल करने में कामयाब रहा। MVA के किसी भी घटक दल ने इतनी भी सीटें हासिल नहीं कर पाई की विपक्ष के नेता के पद का दावा कर सके। अब बीजेपी सांसद ने MVA की हार की ठिकरा उद्धव पर फोड़ा है।

महिलाओं का अपमान करने वाला राक्षस- कंगना रनौत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA की हार पर कंगना रनौत ने कहा, " मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

उद्धव ठाकरे पर भड़की कंगना

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

 

यह भी पढ़ें:झारखंड में 28 नवंबर को नई सरकार का शपथ समारोह, सोरेन चौथी बार बनेंगे CM

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 25 November 2024 at 09:54 IST