अपडेटेड 18 February 2025 at 22:40 IST

Mahakumbh: ममता के बयान पर भड़के VHP नेता ने दी चुनौती- मक्का मदीना में जो लोगों की मौत हुई थी, उसपर एक शब्द बोलेंगी क्या?

VHP नेता विनोद बंसल ममता बनर्जी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'मक्का-मदीना में जिन लोगों की मृत्यु हुई थी, उस पर एक शब्द बोलेंगी?'

Follow :  
×

Share


Mahakumbh: ममता के बयान पर भड़के VHP नेता ने दी चुनौती- मक्का मदीना में जो लोगों की मौत हुई थी, उसपर एक शब्द बोलेंगी क्या? | Image: PTI

VHP Counterattack on Mamata Benerjee Statement on Mahakumbh: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहे जाने के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ममता के इस बयान पर विश्व हिन्दू परिषद के नेता ने पलटवार किया है। VHP नेता विनोद बंसल ने ममता बनर्जी के बयान चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप में हिम्मत है तो कभी आप मक्का-मदीना में हुई भगदड़ को लेकर बयान जारी करो कि वहां कितने लोगों की मौत हुई थी और उसे लेकर ऐसा बयान दें तो पता चले। ममता के महाकुंभ के विवादित बयान के बाद कई नेताओं और संतों ने तो हमला बोला है मुस्लिम धर्मगुरु साजिद रशीदी ने भी ममता बनर्जी के इस बयान की निंदा की है।  


वहीं VHP नेता विनोद बंसल ने सीएम ममता बनर्जी पर महाकुंभ को लेकर चिढ़ का आरोप लगाते हुए कहा, 'बंगाल की पावन धरा संतों और क्रांति की धरा है। ममता बनर्जी का बयान बंगाल में नई क्रांति का संचार करेगा। उन्होंने मृत्युकुंभ की बात कही है, कुछ नेताओं की राजनीति का मृत्युकाल आ गया है। जब व्यक्ति गर्त में जाता है तो उनको अच्छाई नहीं, पाप नजर आते हैं। इंडी की भिंडी एक-एककर महाकुंभ से त्रस्त हैं। बंगाल की जनता ममता बनर्जी को जवाब देगी। नाम ममता है और बात असमता की करती हो।'


मक्का मदीना में भगदड़ पर नहीं आता ममता का बयानः VHP

VHP नेता विनोद बंसल ममता बनर्जी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'मक्का-मदीना में जिन लोगों की मृत्यु हुई थी, उस पर एक शब्द बोलेंगी? ऐसे नेताओं का बंगाल की पावन धरा से तिरस्कार होना चाहिए। आप किस तरह का सम्मान कर रही है, इनको माफी मांगनी चाहिए। महाकुंभ जैसा दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन, जिसने सारे रिकॉर्ड फेल कर दिए, उसको लेकर इनको चिढ़ हो रही है।' वहीं बीजेपी नेता आरपी सिंह ने ममता पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि अगर ये बयान किसी मुस्लिम धर्म को लेकर किया होता तो अब तक उनका सिर तन से जुदा हो गया होता।


साजिद रशीदी ने की आलोचना, पूछा- क्या वो हिन्दू नहीं हैं

ममता बनर्जी के महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताने वाले बयान की ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने आलोचना की है। रशीदी ने कहा, किसी भी धर्म की आस्था से खेलना, किसी के आस्था पर प्रहार करना, ये आस्था को ठेंगा दिखाने जैसा है। मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वो हिंदू नहीं हैं? क्या महाकुंभ में उनकी आस्था नहीं है, उन्हें ये भी स्पष्ट करना चाहिए। कुछ भी बोलने से पहले विचार करना चाहिए कि हम बहुसंख्यक की आस्था पर प्रहार करने का काम कर रहे हैं, जो कि बहुत गलत है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।  

यह भी पढ़ेंः Mahakumbh पर ममता के विवादित बयान पर भड़के मौलाना रशीदी; पूछा ये सवाल

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 22:40 IST