अपडेटेड 18 February 2025 at 19:13 IST

Mahakumbh पर ममता के विवादित बयान पर भड़के मौलाना रशीदी; पूछा- क्या वो हिंदू नहीं हैं, कुंभ में आस्था नहीं, देना होगा जवाब

ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने पर बयान की ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने आलोचना की है।

Follow : Google News Icon  

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अपने अंतिम दौर में हैं। मगर श्रद्धालुओं का यहां पहुंचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्या आम, क्या खास, हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। मगर कुछ विपक्षी नेता महाकुंभ को लेकर अनर्गल बयान देने से परहेज नहीं कर रहे हैं। अब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इसे महाकुंभ नहीं ‘मृत्युकुंभ’ बताया है। ममता के इस बयान की अब हर तरफ आलोचना हो रही है। मौलाना साजिद रशीदी ने भी ममता बनर्जी के बयान की निंदा की है।


ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाले बयान की ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने आलोचना की है। रशीदी ने कहा, किसी के आस्था से खेलना, किसी के आस्था पर प्रहार करना, ये आस्था को ठेंगा दिखाने जैसा है। मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वो हिंदू नहीं हैं? क्या महाकुंभ में उनकी आस्था नहीं है, उन्हें ये भी स्पष्ट करना चाहिए। कुछ भी बोलने से पहले विचार करना चाहिए कि हम बहुसंख्यक की आस्था पर प्रहार करने का काम कर रहे हैं, जो कि बहुत गलत है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।  

ममता ने महाकुंभ पर क्या-क्या कहा?

बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा में महाकुंभ में बीते दिनों हुई भगदड़ की घटना का जिक्र करते सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने का कि यह महाकुंभ नहीं  'मृत्यु कुंभ' है।  मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। मगर योगी सरकार की व्यवस्था फेल थी। भगदड़ में कितने लोगों की जान गई, अब तक सही आंकड़ा नहीं बताया गया है। अमीरों, VIP लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के टेंट पाने की व्यवस्था है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम होती है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। आपने क्या योजना बनाई थी?

ममता जी अपनी कही बातों पर शर्म आनी चाहिए- BJP

ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी भी हमलावर हो गई है। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ममता बनर्जी ने  कुंभ को मृत्यु कुंभ बोला है। क्या वह इस्लाम पर्व के बारे में ऐसा बोल सकती हैं? जब लोग हज पर जाते हैं तो वह क्या ऐसा बोल सकती हैं, हजारों लोग वहां मारे गए क्या वह ऐसा वहां के लिए बोल सकती हैं। ममता जी आपको आज अपनी कही बातों पर शर्म और लज्जा आनी चाहिए। ऐसे पवित्र जगह को आपने मृत्यु कुंभ कह रही हैं। तो इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है।
 

Advertisement

य़ह भी पढ़ें:West Bengal : ममता ने किया महाकुंभ का अपमान, कहा-'ये मृत्यु कुंभ है'

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 18:56 IST