अपडेटेड 31 March 2025 at 16:29 IST
लालू जी ने पूरा परिवार सेट कर लिया, दोनों लाल CM बनने को तैयार; तेजस्वी का सवाल- 20 बरस से क्या बिहार में तालिबान सरकार है?
गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा।
Amit Shah: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह बिहार के दौरे हैं। लगातार NDA नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। इस दौरान शाह ने बिहार को 825.57 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का उद्धाटन किया, 11 पैक्स गोदामों को जनता को समर्पित करने के साथ 5 पेयजल आपूर्ति योजनाओं का लोकार्पण भी किया।
गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद ने एक ही काम किया, अपने परिवार को सेट किया। लालू के दोनों लाल आज बिहार में मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं, एक बेटी राज्यसभा सांसद है, दूसरी बेटी को लोकसभा लड़ाया, राबड़ी देवी पूर्व सीएम रह चुकी हैं, राबड़ी जी के दोनों भाई मंत्री रह चुके हैं, अपनी भाभी को भी उन्होंने नेता बनाया, लालू जी के भाई भी विधायक रहे, पूरे परिवार में कोई नहीं बचा है, पूरा परिवार लालू जी ने सेट कर दिया। लालू जी आपका परिवार तो आपने सेट किया लेकिन मगर बिहार के युवाओं को सेट करने का काम आपने नहीं किया, वो हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने किया।"
बिहार में बाढ़ भूतकाल बन जाएगी- अमित शाह
शाह ने कहा कि आज गोपालगंज की भूमि पर मैं कहकर जाता हूं कि एक बार और NDA की सरकार बनाइए, हम बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करने का काम करेंगे। बिहार में बाढ़ भूतकाल बन जाएगी।
20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है- तेजस्वी यादव
अमित शाह के वार से तिलमिलाए तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि गृहमंत्री कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनी तो बिहार में बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे। 20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो । ये लोग इतना झूठ कहां से लाते है?"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 16:29 IST