अपडेटेड 2 April 2025 at 17:04 IST
Waqf Bill: 'सारी जमीनें हड़प ली, कड़ा कानून बने...' संसद में लालू ने कहा था, फिर बेटे तेजस्वी तोड़ रहे पिता का सपना? VIDEO
वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में बहस हो रही है। 2010 में लालू यादव ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की थी।
Lalu Yadav on Waqf Board : सदन के पटल पर कई बदलावों के साथ वक्फ बिल को पेश कर दिया गया है। जिससे अब वक्फ बोर्ड में महिलाओं को भी बराबर का हक मिल सकेगा। संसद में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया तो देश भर में मुस्लिमों ने जश्न मनाया, ढोल नगाड़े बजे और मिठाई बांटी गई। लेकिन कई धर्म के ठेकेदार ऐसे भी हैं, जो वक्फ बोर्ड को अपनी बपौती समझते थे, उनके लिए ये दिन किसी शौक से कम नहीं रहा।
सदन में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने विपक्ष के हर एक भ्रम को दूर किया, जो वक्फ बिल को लेकर विपक्ष फैला रहा था। उन्होंने साफ किया सरकार किसी भी मस्जिद के प्रबंधन में दखल नहीं दे रही है। ये बिल किसी धर्म के विरोध में नहीं है, ये सिर्फ संपत्ति का मामला है। धार्मिक संस्थानों से इस बिल का कोई लेना देना नहीं है। वक्फ बोर्ड कानून के दायरे में होगा, मुस्लिम समाज को बिल पर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
कौन सरकार के साथ, कौन विरोध में?
वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरा NDA एकजुट है। चंद्रबाबू नायडू के बाद नीतीश कुमार की JDU भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर समर्थन में है। NDA में शामिल अन्य पार्टियों ने भी समर्थन का ऐलान किया है। वहीं बात विरोध की करें तो वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष भी एक साथ हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD), TMC, DMK, AIMIM समेत तमाम विपक्षी पार्टियों इस बिल के खिलाफ हैं।
लालू का सपना पूरा कर रही BJP
वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में बहस हो रही है। लालू यादव की पार्टी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल भी बिल का विरोध कर रही है। RJD के सर्वेसर्वा आजकल लालू के बेटे तेजस्वी यादव है, लेकिन एक वक्त था जब लालू यादव बुलंदी के साथ संसद में खड़े होकर आम जन मनास की बात सीना ठोककर बोलते। 2010 में खुद लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की थी। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के पुराने भाषण की क्लिप को शेयर किया है।
शेयर की गई वीडियो में लालू यादव कह रहे हैं- "देखिए कानून बनाना चाहिए बहुत कड़ा... सारी जमीनें हड़प ली गई हैं, चाहे सरकारी हों या उसमें जो काम करने वाले लोग हों, सब बेच दिया है। ऐसा नहीं है कि कोई खेती वाली जमीन है। पटना के डाक बंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी, ये सबपर अपार्टमेंट बन गए, सब लोगों ने लूटलाट लिया है। इसको लाइए हम लोग पास कर देंगे संशोधन आपका, लेकिन आगे से कड़ाई के साथ जो भी अपना रहे हैं...।"
AIMPLB की धमकी, मुस्लिमों का जश्न
संसद में पेश वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित है। सभी पार्टियों ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया हुआ है। वक्फ संशोधन बिल का ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने विरोध किया है। आरोप है है कि AIMPLB के सुझावों को नजर अंदाज किया गया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने धमकी दी है कि अगर बिल स्वीकर हुआ, तो हम शांति से नहीं बैठेंगे और देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे। वहीं, वक्फ संशोधन बिल का मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने समर्थन किया है। उन्होंने इसे मुसलमानों के हित बताया है। मुस्लिम समाज ने मुंबई, दिल्ली और भोपाल समेत कई राज्यों में जश्न मनाया है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 17:04 IST