अपडेटेड 20 April 2025 at 10:33 IST
'मान जाऊंगा मोदी का 56 इंच का सीना है', कभी वाड्रा पर केजरीवाल ने किया था चैलेंज, अब AAP में सन्नाटा; BJP ने लिए मजे
गुरुग्राम भूमि सौदा मामले में हाल ही में लगातार 3 दिन रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ हुई। अधिकारियों ने संकेत दिया कि जांच अभी भी जारी है।
Arvind Kejriwal: राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से इस पूछताछ के बाद भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल से मजे ले रही है। रॉबर्ट वाड्रा से जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हालिया दिनों में पूछताछ हुई है। इसके बाद बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक का एक पुराना वीडियो शेयर किया है और मजे लेते हुए कहा कि ये व्यक्ति कौन है?
इसमें कोई दोराय नहीं है कि आम आदमी पार्टी का जन्म कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई से ही हुआ है। एक राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में आने के बाद आम आदमी पार्टी का चाल और चरित्र बदले हैं। कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी कांग्रेस को ही गले लगाती हैं। हालांकि जब कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं था और आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार बन चुकी थी तो उस समय अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा के मसले पर नरेंद्र मोदी को चैलेंज किया था।
किरेन रिजिजू ने शेयर किया केजरीवाल का वीडियो
किरेन रिजिजू ने उस तथाकथित वीडियो को शेयर किया है, जिसमें केजरीवाल कह रहे हैं- 'रॉबर्ट वाड्रा की तरफ नरेंद्र मोदी ऊंगली उठाकर दिखा दे, मैं मान जाऊंगा की नरेंद्र मोदी में 56 इंच का सीना है। हिम्मत नहीं है मोदी के अंदर की रॉबर्ट वाड्रा की तरफ उंगली उठा दे। खा जाएगा रॉबर्ट वाड्रा, मोदी को कच्चा चबा जाएगा।' इस वीडियो के साथ किरेन रिजिजू लिखते हैं- 'वह वही व्यक्ति है जिसने कहा था कि उसे जीवन में हराया नहीं जा सकता।'
वाड्रा से 3 दिन में तकरीबन 16 घंटे की पूछताछ
अहम ये है कि केजरीवाल के इस वायरल बयान से पहले रॉबर्ट वाड्रा को जांच एजेंसियों के सवालों का सामना करना पड़ा है। दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि रॉबर्ट वाड्रा से हालिया पूछताछ के समय आम आदमी पार्टी के भीतर पूरी तरह खामोशी रही। अरविंद केजरीवाल से लेकर आम आदमी पार्टी के किसी सीनियर लीडर ने वाड्रा से पूछताछ के समय या बाद में कोई टिप्पणी नहीं की। गुरुग्राम भूमि सौदा मामले में हाल ही में लगातार 3 दिन रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ हुई। अधिकारियों ने संकेत दिया कि जांच अभी भी जारी है। ईडी वाड्रा के खिलाफ चल रहे दो अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में और सबूत जुटाने में भी लगी हुई है। इन मामलों में भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी के साथ उनके कथित संबंधों का आरोप है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 10:33 IST