अपडेटेड 13 October 2024 at 16:52 IST

'खड़गे को मानसिक इलाज की जरूरत, वो बौखलाए हुए आदमी हैं'- अनिल विज का तीखा हमला

अनिल विज ने कहा कि, वो बौखलाया हुआ आदमी है, जिस प्रकार की उन्हें शिकस्त मिली है वो अपनी सुध-बुध खो बैठे है, साइकेट्रिस्ट को उन्हें चेक करवाना चाहिए।

Follow :  
×

Share


अनिल विज और मल्लिकार्जुन खड़गे | Image: ANI/PTI

Anil Vij News: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की पार्टी आतंकी पार्टी है, इसी बयान को लेकर अनिल विज ने कहा कि, वो बौखलाया हुआ आदमी है, जिस प्रकार की उन्हें शिकस्त मिली है वो अपनी सुध-बुध खो बैठे है, साइकेट्रिस्ट को उन्हें चेक करवाना चाहिए।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाने की प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। इस बीच प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ये दावा किया है कि अगर वो सीएम बनते हैं तो हरियाणा को नंबर-1 बना देंगे।

सिद्दीकी की हत्या पर केजरीवाल का बयान, विज ने दिया जवाब

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर दुख जताया है और कहा है कि, 'एनसीपी नेता की सरेआम हत्या करना देश का माहौल खराब करना है और देश में दहशत फैलाना है' इस पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि, 'हत्या हुई है इसमें जांच की जा रही है लेकिन इसमें पॉलिटिकल दोषारोपण करना सही नहीं है।'

इसके साथ ही, राहुल गांधी ने ट्वीट कर हरियाणा में हुई हार का विश्लेषण करने के साथ साथ हरियाणा के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहा है। तो इसी को लेकर विज ने निशाना साधते हुए हरियाणा के कांग्रेसियों को मिट्टी का शेर बताया और व्यंग करते हुए कहा कि, 'ये शेर सिर्फ जलेबियां खाते हैं और कुछ नहीं खाते।'

विज ने CM पद की दावेदारी पर पहले क्या कहा था?

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की बात करते हुए बीजेपी में हलचल बढ़ा दी थी। उन्होंने कहा था, 'मैं छह बार विधायक बन चुका हूं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार मुझ पर पूरे हरियाणा और अंबाला की जनता का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत दबाव पड़ रहा है।'

यह भी पढ़ें:  NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र राजनीति में हलचल तेज

यह भी पढ़ें:  सैमसन के शतक से गदगद हुईं पत्नी, फिर संजू ने जो लिखा वो VIRAL है

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 October 2024 at 16:52 IST