अपडेटेड 20 January 2024 at 15:12 IST
जमीन घोटाला, ईडी जांच और 8 समन... झारखंड में गरमाते माहौल के बीच आज CM हेमंत सोरेन से पूछताछ
Jharkhand Land Scam Case: JMM प्रमुख हेमंत सोरेन को ईडी ने 7 समन भेजे थे। इसके बावजूद झारखंड के सीएम सोरेन पेश नहीं हुए। 8वें समन के बाद आज उनका बयान दर्ज होगा।
Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करने वाली है। 8वें समन के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए हामी भरी थी। इसके बाद आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ होने वाली है। शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे जांच एजेंसी के अधिकारी सीएम आवास आकर हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करेंगे।
तथाकथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में JMM प्रमुख हेमंत सोरेन को पिछले कुछ महीनों के अंदर ईडी ने 7 समन भेजे। इसके बावजूद हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए थे।
ईडी के 8वें समन के बाद सोरेन पूछताछ के लिए राजी
एक हफ्ते पहले जांच एजेंसी ने मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री सोरेन को 8वां नोटिस भेजा था और 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच जांच में शामिल होने को कहा था। जमीन घोटाला मामले में ईडी के 8वें समन के जवाब में सोरेन पूछताछ के लिए सहमत हो गए। सोरेन ने ईडी को 20 जनवरी को उनके आवास पर बयान दर्ज कराने की बात कही थी।
पूछताछ के पहले झारखंड में गरमाया है माहौल
हालांकि अभी हेमंत सोरेन से पूछताछ के पहले ही झारखंड में माहौल गरमाया हुआ है। शुक्रवार को रांची में कई आदिवासी संगठन सड़क पर उतर आए और केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ मार्च निकाला। ये प्रदर्शनकारी हाथों में पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, सरना धर्म के झंडों और हेमंत सोरेन के पोस्टर लिए हुए थे। सैकड़ों की संख्या में आदिवासियों ने रांची के मोरहाबादी मैदान से मार्च निकाला और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
अगस्त 2023 में ईडी ने किया था सोरेन को तलब
सोरेन को भूमि 'घोटाला' मामले में अगस्त 2023 के मध्य में ईडी ने तलब किया था। हालांकि सीएम ने यह दावा करते हुए समन को नजरअंदाज कर दिया कि वो राज्य के स्वतंत्रता दिवस समारोह में व्यस्त थे। उन्हें 24 अगस्त और 9 सितंबर को फिर से पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने व्यस्तताओं का हवाला देते हुए तारीखों को छोड़ दिया।
इसके बाद एजेंसी ने झारखंड के सीएम को चौथा समन जारी किया और उन्हें 23 सितंबर को एजेंसी को रिपोर्ट करने के लिए कहा। इसी तरह कुछ दिन पहले ईडी ने मुख्यमंत्री को 'अंतिम अवसर' जारी किया था। एजेंसी ने लिखा, 'चूंकि आप जारी किए गए समन का पालन करते हुए पेश नहीं हुए हैं, इसलिए हम आपको धन शोधन निवारण अधिनियम- 2002 की धारा 50 के तहत अपना बयान दर्ज करने का ये आखिरी मौका दे रहे हैं।'
ईडी के नोटिस पर सोरेन ने दिया था जवाब
ईडी के 'अंतिम अवसर' वाले नोटिस के बदले में हेमंत सोरेन ने समन को 'अवैध' करार देते हुए एजेंसी को जवाब दिया। एजेंसी को लिखे अपने पत्र में सोरेन ने कहा कि उन्होंने ईडी को सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध करा दी है। उन्होंने लिखा कि अगर ईडी को किसी भी जानकारी की जरूरत है, तो वह उन दस्तावेजों का हवाला दे सकती है जो उन्होंने पहले ही एजेंसी के साथ साझा किए हैं।
यह भी पढ़ें: PM Modi ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' के छठे संस्करण का किया उद्घाटन
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 20 January 2024 at 10:40 IST