अपडेटेड 4 March 2025 at 17:47 IST

'अबू आजमी की जीभ काटकर लाओ, 25 करोड़ का इनाम हम देंगे', औरंगजेब की तारीफ करने पर भड़के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कर दिया ऐलान

अयोध्या तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज जी ने महाराष्ट्र सपा नेता अबू आजमी के मुगल सम्राट औरंगजेब के महिमामंडन को लेकर नाराजगी जताई है।

Follow :  
×

Share


'अबू आजमी की जीभ काटकर लाओ, 25 करोड़ का इनाम हम देंगे', औरंगजेब की तारीफ करने पर भड़के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कर दिया ऐलान | Image: ANI /PTI

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी का औरंगजेब की तारीफ बाले बयान से पूरे देश में सियासी उबाल आ गया है। पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस बयान को देशद्रोह मानते हुए सपा नेता के बयान को 'पाप' तक कह डाला। वहीं अब औरंगजेब के महिमामंडन किए जाने को लेकर अयोध्या तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने अबू आजमी की जीभ काटने तक का फरमान जारी कर दिया है। उन्होंने अबू आजमी की जीभ काटने पर ईनाम भी घोषित कर दिया है।


अयोध्या तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज जी ने महाराष्ट्र सपा नेता अबू आजमी के मुगल सम्राट औरंगजेब के महिमामंडन को लेकर नाराजगी जताई है। अबू आजमी की जीभ काटने का फरमान जारी कर ऐसा करने वाले शख्स पर ईनाम देने की बात भी कही है। जगद्गुरु परमहंस आचार्य जी महाराज ने कहा, 'जो व्यक्ति अबू आजमी की जीभ काट कर लायेगा उसे 25 करोड़ रुपए का हम ईनाम देंगे। साथ ही उसके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो उसको फांसी तक पहुंचाया जाए, अगर ऐसा नहीं होगा तो हम साधु संत अयोध्या से महाराष्ट्र के लिए कूच करेंगे।'


सपा सुप्रीम अखिलेश यादव बयान से सहमत तो जवाब देंः परमहंस आचार्य

परमहंस आचार्य जी ने समाजवादी पार्टी को लेकर आगे कहा, 'समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव क्या इस बयान से सहमत हैं अगर सहमत नहीं हैं तो उसको पार्टी से निकालें। आखिर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी किस लिए उसको नायक कह रहे हैं जिस तरह से उसने अपने तीन भाइयों की हत्या की, अपने बाप को जेल में डाला इसके लिए! या संभाजी को 40 दिनों तक तड़पा तड़पा कर मारने के लिए इसका जवाब दे समाजवादी पार्टी...।'


बीजेपी नेता नवनीत राणा ने की औरंगजेब की कब्र उखाड़े फेंकने की मांग

वहीं इस बयान के बाद अमरावती से पूर्व सांसद नवनीत राणा ने भी नाम लिए बिना अबू आजमी पर हमला बोला और औरंगजेब की कब्र को शंभा जी नगर से उखाड़ फेंकने की महाराष्ट्र सरकार से अपील की है। नवनीत राणा ने अबू आजमी के बयान पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'हम लोगों ने तो इतिहास पढ़ा है पर जिन्होंने पढ़ा नहीं है न... तुम जैसे लोगों को जाकर के थिएटर में छावा पिक्चर देखनी चाहिए कि तुम्हारे बाप ने हमारे भगवान शंभाजी महाराज के साथ क्या किया था? मैं इतना ही बोलना चाहूंगी और महाराष्ट्र सरकार से ये विनती करूंगी कि जिस तरह से औरंगाबाद का नाम बदलकर हमारे भगवान के नाम पर शंभाजी महाराज रखा है। जल्द से जल्द जो कब्र औरंगाबाद में औरंगजेब की है वो उखाड़कर फेंक दीजिए और जिसे वो कब्र बहुत प्यारी है वो उसे अपने घर में सजा ले।'


अबू आजमी ने पहले दिखाई ढीठाई, चौतरफा घिरे तो मांगी माफी

महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने सोमवार (3 मार्च) को औरंगजेब को महान बताकर विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा ये देशद्रोही बयान है और इस पर अबू आजमी को माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद भी अबू आजमी ने ढीठाई दिखाते हुए कहा था कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। हालांकि बाद में महाराष्ट्र में दो जगहों पर अबू आजमी के इस बयान पर FIR दर्ज करवा दी गई और चौतरफा घिर जाने के बाद अगले दिन यानि कि मंगलवार (4 मार्च) को अबू आजमी अपने बयान से पीछे हट गए और बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को दुख हुआ है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।

यह भी पढ़ेंः अबू आजमी पर जमकर भड़कीं नवनीत राणा, बोलीं-तुम्हारे बाप ने शंभा जी...

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 17:35 IST