अपडेटेड 6 December 2025 at 20:31 IST

'फीता तो दुकानों का काटा जाता है...', 'बाबरी मस्जिद' की नींव रख निशाने पर आए हुमायूं कबीर; मौलाना मोहम्मद अतीक ने बताया राजनीतिक दुकान का उद्घाटन

Babri Masjid Foundation event in Bengal: निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने की तीखी आलोचना हो रही है। मौलाना मोहम्मद अतीक ने इसे राजनीतिक दुकान का उद्घाटन बताया है।

Follow :  
×

Share


Babri Masjid Foundation event in Bengal: आज 6 दिसंबर को अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी (6 दिसंबर 1992) है। इसको देखते हुए अयोध्या समेत यूपी की कई संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इस बीच आज निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की आधारशिला रखी है।

इसपर खुद मुस्लिम समाज ही हुमायूं कबीर की आलोचना कर रहा है। मौलाना मोहम्मद अतीक ने खुलकर कहा कि हुमायूं कबीर मस्जिद का फीता काट कर अपनी सियासत की दुकान चलाना चाह रहे हैं, यह हमें देखना और समझना पड़ेगा।

फीता तो शोरूम और दुकानों का काटा जाता है- मौलाना 

यूपी की राजधानी लखनऊ में मौलाना मोहम्मद अतीक ने कहा कि आजकल पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद को लेकर हंगामा मचा हुआ है। हुमायूं कबीर कह रहे हैं कि हम बाबरी मस्जिद बनाएंगे। आज उन्होंने उसकी नींव भी रखी है। उन्होंने आगे कहा, "हम तो यह जानते हैं कि जब कभी भी मस्जिद की नींव रखी जाती है तो बड़े-बड़े उलमा-ए-किराम (इस्लाम के विद्वान) आते हैं, उसकी ईंट रखी जाती है, दुआएं पढ़ी जाती है और उसके बाद वह मस्जिद बनाई जाती है।"

मौलाना मोहम्मद अतीक ने कहा, “लेकिन मैं यह देख रहा हूं कि हुमायूं कबीर जो हैं, स्टेज पर खड़े होकर बहुत सारे लोगों के साथ फीता काट रहे हैं। मैंने तो यह देखा है कि फीता तो शोरूम और दुकानों का काटा जाता है। हुमायूं कबीर कहीं यह मस्जिद का नाम लेकर अपनी सियासी दुकान का उद्घाटन तो नहीं कर रहे हैं? लिहाजा चेतना पड़ेगा। देखना पड़ेगा कि यह किसकी शह पर हो रहा है।”

यह एक खतरनाक कदम है- सुवेंदु अधिकारी

वहीं, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने की तीखी आलोचना की और इस कदम को "एक खतरनाक कदम" बताया।

उन्होंने कहा, "यह एक खतरनाक कदम है। हमें अपनी पसंद का कोई नया धार्मिक स्थल या इमारत बनाने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन बाबर का नाम लिया जा रहा है। बाबर कौन था? वह भारतीय नहीं था। वह बलात्कारी और लुटेरा था। उसका नाम बिना किसी की अनुमति के लिया गया।"

मैं कुछ भी गैर-कानूनी नहीं कर रहा- हुमायूं कबीर 

बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने के बाद निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, "मैं कुछ भी गैर-कानूनी नहीं कर रहा हूं। कोई भी मंदिर, चर्च बना सकता है और मैं मस्जिद बनाऊंगा। कहा जा रहा है कि बाबरी मस्जिद नहीं बन सकती। ऐसा कहीं लिखा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि हिंदुओं ने बाबरी मस्जिद गिराई। हिंदू भावना को देखते हुए वहां मंदिर बनाने का फैसला किया जा रहा है। मुझे रोकने के लिए केस किया गया लेकिन जो अल्लाह के साथ हैं उन्हें कोई नहीं रोक सकता। कोर्ट ने भी साफ कहा कि भारतीय संविधान में लिखा है कि कोई भी मस्जिद बना सकता है, यह एक अधिकार है..."

ये भी पढ़ें- 500KM के लिए 7500 रुपये... IndiGo Crisis के बीच सरकार ने तय की किराया सीमा, मनमानी वसूली पर लगेगी रोक

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 20:31 IST