अपडेटेड 25 January 2024 at 16:40 IST
कांग्रेस की यात्रा में राहुल गांधी के डुप्लीकेट का हुआ था इस्तेमाल? असम CM हिमंता ने लगाए बड़े आरोप
Assam CM Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के 'बॉडी डबल' को लेकर प्रतिक्रिया दी।
Rahul Gandhi Body Double: क्या कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पार्टी के नेता राहुल गांधी 'बॉडी डबल' का इस्तेमाल कर रहे हैं? इन दिनों असम से होकर गुजर रही कांग्रेस की यात्रा को लेकर ये बड़ा दावा किया जा रहा है। पूरे मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा भी सामने आए हैं, जिन्होंने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।
असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के 'बॉडी डबल' को लेकर प्रतिक्रिया दी। हिमंता ने ये दावा एक सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के जरिए किया है।
हिमंता ने लगाए गंभीर आरोप
हिमंता ने कहा, 'बस के सामने जो राहुल गांधी दिखाई देते हैं, वो राहुल गांधी नहीं होते हैं। राहुल गांधी का बस के अंदर एक कमरा है, जिसमें 8 लोग बैठ सकते हैं। राहुल गांधी इसी कमरे में बैठे रहते हैं। बस में राहुल गांधी के डुप्लीकेट को बैठाया जाता है।' उन्होंने कहा कि बस में जो डुप्लीकेट बैठा है, वो नजदीक से राहुल गांधी नहीं लगता है, बल्कि दूर से राहुल गांधी ही लगेगा।
हिमंता ने कहा कि वैसे उन्होंने खुद उस डुप्लीकेट नहीं देखा है, सिर्फ सोशल मीडिया पर जो देखा है वही है। असम के सीएम ने आगे कहा, 'हालांकि कुछ लोगों ने बताया है कि बस में 8 लोगों को बैठने के लिए जो जगह बनाई है, राहुल गांधी ज्यादातर वक्त उसी में रहते हैं।'
मंदिर जाने से रोकने के आरोपों पर भी राहुल को जवाब
राहुल गांधी के मंदिर जाने से रोकने के आरोपों पर भी हिमंता बिस्व सरमा ने करारा जवाब दिया है। असम सीएम ने कहा, 'कांग्रेस देश की मीडिया को एक झूठ फैला रहा है कि राहुल गांधी को बोर्दोवा थान में जाने से रोका गया, लेकिन सच ये है कि उनको अंदर जाना ही नहीं था। राहुल ने कुछ घंटे रुकने से माना कर दिया और थान के नियम के अनुसार, उनको पारंपरिक कपड़े में आना चाहिए था, लेकिन वह T-Shirt में आ गए।'
हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि राहुल गांधी सुन लीजिए, आपने जिस तरह असम का अपमान किया है, आपको असम में लोकसभा चुनाव में 2019 से भी कम सीट मिलने वाली हैं।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 25 January 2024 at 15:55 IST