अपडेटेड 12 May 2024 at 19:31 IST
'भाभी जी के नेतृत्व की तैयारी में केजरीवाल, मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे', BJP नेता का तंज
Delhi News: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केजरीवाल पुराने कलाकार हैं, केजरीवाल बड़े फ्रॉड हैं।
Delhi News: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपना बताइये, 20 दिन बाद वापस जाने वाले हैं। क्या आप भाभी जी के नेतृत्व की तैयारी कर रहे हैं? केजरीवाल जी मुंह दिखाने के लायक नहीं हैं।
'महामारी का सामना करना पड़ा तो इनके मोहल्ला क्लिनिक भाग गए'
केंद्रीय मंत्री ने कहा- 'ये बेल पर बाहर आए हैं, इनपर केस चल रहा है। जनता इनसे पूछेगी आपने जो शराब घोटाला किया था, आपने गुरुद्वारे के बाहर, मंदिरों के बाहर, स्कूलों के बाहर शराब के ठेके खोल दिए जाएंगे, ये आपको याद है? आपने दिल्ली में एक नया अस्पताल नहीं बनाया। महामारी का सामना करना पड़ा तो इनके मोहल्ला क्लिनिक भाग गए इन्होंने दिल्ली को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये 24 घंटे की मुफ्त बिजली देशभर में देना चाह रहे हैं, जहां 300 यूनिट मुफ्त में देते हैं, आप देखिये, उन राज्य का क्या हाल है।'
'केजरीवाल जी मुंह दिखाने के लायक नहीं हैं'
हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 'केजरीवाल अपना बताइये, 20 दिन बाद वापस जाने वाले हैं। आप भाभी जी के नेतृत्व की तैयारी कर रहे हैं? केजरीवाल जी मुंह दिखाने के लायक नहीं हैं। आपका फ्रॉड दिन ब दिन बाहर आ रहा है। केजरीवाल का रिकॉर्ड देख लीजिए, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। केजरीवाल जी पर तो विदेशी यूनिवर्सिटी में पीएचडी और थीसिस लिखी जाएगी।'
अनुराग ठाकुर ने भी बोला था हमला
अनुराग ठाकुर ने कहा- 'जितनी फर्जी उनके पहले काम, उतनी फर्जी उनकी अबकी गारंटियां। जेल से छूटने के बाद अंतरिम राहत पर अब लगता है नइया डूब चुकी है, चुनाव हारने की तैयारी है। जितनी मर्जी फर्जी घोषणाएं कर दो, लोगों को विश्वास नहीं है। उनके अपने गठबंधन के सहयोगियों को भी विश्वास में नहीं लिया। अभी तो सहयोगियों ने ही हां नहीं की। इस गठबंधन का ना कोई नेता है, ना नीति है, नीयत में भी खोट है। इंडी गठबंधन क्या वो फर्जीवाल की गारंटियों से सहमत हैं?'
उन्होंने आगे कहा- 'जिन्होंने पहले भी फर्जीवाड़ा किया, पंजाब के लोग आज तक पूछते हैं कब होगी गारंटी पूरी। दिल्ली के लोग कहते हैं बड़े-बड़े वादे किए थे, कुछ नहीं हुआ। ये वो लोग हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की बात करते थे और भ्रष्टाचार के दलदल में, जेल में पाए जाते हैं। अब बेल पर आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। इतनी लंबी मत छोड़ो कि समेटना मुश्किल हो जाए। चौथे चरण में चौका लगाएंगे, भारी मतदान करें। लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत वोट है, अमीर-गरीब का वोट बराबर है। किसी जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्र का वोट बराबर है, आएं मतदान करें।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 19:31 IST