अपडेटेड 16 November 2025 at 16:25 IST
'पहले भाई को अब बहन को...', लालू एंड फैमली पर बरसे विजय सिन्हा, कहा- जो अपने परिवार को समेट कर नहीं रख सकते वो बिहार...
Vijay Sinha, Rohini Acharya: रोहिणी ने कहा- कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया। गंदी गालियां दी गयी, मारने के लिए चप्पल उठाई गई, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया।
Vijay Sinha, Rohini Acharya: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और खासकर के राजद की करारी हार के बाद लालू फैमली में फूट पड़ गया है। साल 2024 में राजद के टिकट पर सारण से लोकसभा चुनाव लड़ने और हार के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अब राजनीति के साथ परिवार को भी छोड़ने की घोषणा कर दी है।
उन्होंने शनिवार 15 नवंबर को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं... संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था... और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।
रोहिणी के राजनीति छोड़ने और लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। बिहार के उप मुख्यमंत्री और लखीसराय से बीजेपी के विधायक विजय कुमार सिन्हा ने इसको लेकर लालू एंड़ फैमली पर निशाना साधा है।
ये मानसिकता लालू परिवार के भविष्य को तय करेगी - विजय सिन्हा
बिहार की राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने रोहिणा आचार्य के मामले पर अपनी बात कही है। विजय सिन्हा से जब सवाल किया गया कि लालू परिवार में जिस तरह से रोहिणी ने कल ट्विट किया और दिल्ली जाते वक्त बड़ी बातें की और लालू परिवार पर आरोप लगाया कि गाली दी जाती है, चप्पल से भी मारने की बातें की जाती हैं, इस सवाल पर बीजेपी विधायक सिन्हा ने कहा, "राजद की अराजकता बाहर जो झलकती थी अब वह घर के अंदर भी झलक रही है।"
विजय सिन्हा ने लालू-तेजस्वी फैमली पर बरसते हुए आगे कहा, "इस मानसिकता के लोग जो अपने परिवार को समेट कर नहीं रख सकते हैं, वो बिहार को कैसे चला सकते है? पहले भाई को अब बहन को, ये मानसिकता कहीं, उनका पारिवारिक मामला है इसपर हम बहुत कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन ये मानसिकता उनके (राजद और लालू-तेजस्वी परिवार) भविष्य को तय करेगी।"
बता दें कि रोहिणी से पहले लालू ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को भी पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए बाहर कर दिया था। तब तेज ने खुद की पार्टी बना ली थी और बिहार चुनाव में राजद के खिलाफ चुनावी मैदान में भी थे।
किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी - बहन पैदा ना हो - रोहिणी आचार्य
लालू की बेटी रोहिणी, जिन्होंने एक समय अपने पिता के लिए अपनी किडनी तक दे दी थी, आज उनको अपने पिता और भाई से दूर जाना पड़ रहा है। उन्हें परिवार का त्याग करना पड़ रहा है।
रोहिणी आचार्य एक के बाद एक कई ट्विट करके लालू-तेजस्वी परिवार पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। आज दोपहर में उन्होंने एक पोस्ट करके लिखा - कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक मां को जलील किया गया , गंदी गालियां दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी ..
कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां - बाप बहनों को छोड़ आयी , मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.. मुझे अनाथ बना दिया गया। आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी - बहन पैदा ना हो।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 November 2025 at 16:25 IST