अपडेटेड 18 September 2024 at 22:08 IST
राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो : रंधावा
रंधावा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि ऐसे नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसी बातें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कर रहे हैं, उससे पता चलता है कि ऊपर से लेकर नीचे तक भाजपा में बौखलाहट है।’’
रंधावा ने कहा कि पार्टी राजस्थान में आगामी सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव जीतेगी।
राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वालों के खिलाफ केस दर्ज हो- रंधावा
रंधावा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। जैसी बातें भाजपा और उसके नेता कर रहे हैं…. ऊपर से लेकर नीचे तक भाजपा में बौखलाहट है।’’
रंधावा इस साल राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर आगामी उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने आए थे।
जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस- गोविंद सिंह डोटासरा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ पार्टी बृहस्पतिवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पिछले नौ महीने से हर मुद्दे पर विफल रही है। भाजपा केवल भ्रमण, भाषण और लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार का असली चेहरा उजागर करेगी।
उपचुनाव में कांग्रेस सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी- डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी, क्योंकि भाजपा सरकार पिछले नौ महीने में सभी मोर्चों पर विफल रही है।
नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा कि भाजपा सरकार पिछली कांग्रेस सरकार की योजनाओं की समीक्षा के अलावा कुछ नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं, बलात्कार हो रहे हैं, लेकिन सरकार पिछली सरकार की योजनाओं की समीक्षा करने में व्यस्त है। उल्लेखनीय है कि राज्य में देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, झुंझुनू, दौसा, सलूम्बर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 September 2024 at 22:08 IST