अपडेटेड 28 April 2025 at 13:50 IST

'सच्चा किसान देश के साथ खड़ा होता है, आतंकियों के साथ नहीं', राकेश टिकैत के भाई नरेश किस विवाद में फंसे? BJP हमलावर

भारत ने पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते को रद्द करते हुए नदी का पानी रोक दिया है। इस फैसले पर कथित किसान नेता नरेश टिकैत ने आपत्ति जताई और कहा कि ये फैसला गलत है।

Follow :  
×

Share


Farmer leader Naresh Tikait | Image: ANI

Naresh Tikait Controversy: भारत और पाकिस्तान में तनातनी के बीच कथित किसान नेता और राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत हिंदुस्तान सरकार के फैसले के खिलाफ जाकर बयान दे रहे हैं। नरेश टिकैत की ऐसी टिप्पणियों से फिलहाल विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने नरेश टिकैत को घेरा है और कहा कि पता नहीं ऐसे लोग खुद को भारतीय कैसे कहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते को रद्द करते हुए नदी का पानी रोक दिया है। इस फैसले पर कथित किसान नेता नरेश टिकैत ने आपत्ति जताई और कहा कि ये फैसला गलत है। संधि नहीं टूटनी चाहिए। नरेश टिकैत ने अपने बयान में कहा- ‘पाकिस्तान में भी किसान हैं। किसानों के लिए पानी बहुत जरूरी है। किसानों को कहीं भी प्रभावित नहीं होना चाहिए।’

बीजेपी के नेताओं ने नरेश टिकैत को घेरा

नरेश टिकैत की टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता हमलावर हो गए हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा कहते हैं- 'सच्चा किसान देश के साथ खड़ा होता है, आतंकियों के साथ नहीं। जब पंजाब के किसान पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं… तब नरेश टिकैत जैसे लोग भारत सरकार को पाकिस्तान का पानी बंद करने पर गलत कह रहे हैं और आतंकियों के लिए हमदर्दी जता रहे हैं। ऐसी सोच किसान हितैषी नहीं, देशविरोधी है।'

नरेश टिकैत के कथित बयान पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, 'पता नहीं ऐसे लोग खुद को भारतीय कैसे कहते हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं और देश भी मानता है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। हम गलत संधि होने के बाद से ही पानी (सिंधु) दे रहे हैं, आज वो (पाकिस्तान) आभारी होने के बजाय भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे बयान देने वाले छद्म उदारवादियों को पता होना चाहिए कि मरने वाले लोग भी आम आदमी थे। अपनी सांप्रदायिक राजनीति के जरिए खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए वे ऐसा कहते हैं।'

यह भी पढ़ें: धरती से मिट जाएगा पाकिस्तान? बीजेपी सांसद ने बताई तारीख,कब और कैसे 4 हिस्से होंगे

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 13:50 IST