अपडेटेड 2 October 2025 at 23:58 IST
'क्या हिंदुत्व कोई टी-शर्ट है जिसे आप पहनते हैं और फिर...', एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला, राहुल को लेकर भी कही बड़ी बात
मुंबई में दशहरा की रैली में उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने तबाड़तोड़ भाषण के जरिए उद्धव ठाकरे पर एक के बाद कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुर्सी का लालच में उद्धव ने हिंदुत्व तक को त्याग दिया।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने दशहरा की रैली में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। दशहरे पर मुंबई के NESCO एग्जिबिशन सेंटर में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट ने दशहरा रैली का आयोजन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में शिवसैनिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए उद्धव ने बालासाहेब के विचारों को त्याग दिया था'।
महाराष्ट्र की राजनीति में दशहरा का त्योहार अहम होता है, क्योंकि इस दिन अलग-अलग जगहों पर विभिन्न दलों और संगठनों की सभाएं होती हैं। उद्धव ठाकरे की दशहरा सभा मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना की दशहरा सभा NESCO एग्जिबिशन सेंटर में हुई। दशहरा रैली को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने एक कुर्सी के लिए सब कुछ खो दिया, साल 2019 में ही उन्होंने हिंदुत्व को छोड़ दिया था।
मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए हिंदुत्व त्याग दिया-एकनाथ शिंदे
उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "हमने 26/11 के दौरान पाकिस्तान पर हमला नहीं किया क्योंकि हम अमेरिका के दबाव में थे। आपने (शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे) बहुत पहले ही हिंदुत्व त्याग दिया था। जब आपको मुख्यमंत्री की कुर्सी चाहिए थी, तब आपने बालासाहेब के विचारों को त्याग दिया था। क्या हिंदुत्व कोई टी-शर्ट है जिसे आप पहनते हैं और फिर छोड़ देते हैं? वहीं, राहुल गांधी पर बरसते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि वो जानबूझकर सावरकर की आलोचना करते हैं। ये सब हिंदुत्व को अपने फायदे के हिसाब अपनाते हैं और छोड़ते हैं।"
मैं एक किसान का बेटा हूं-एकनाथ शिंदे
वहीं, किसानों की समस्या पर बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज राज्य के किसान संकट में हैं। वे बाढ़ से तबाह हो गए हैं। ऐसे में मैंने कार्यकर्ताओं से उनकी मदद के लिए वहीं रहने को कहा है। जहां भी आपदा या संकट है, शिवसेना मदद के लिए मौजूद है। सरकार प्रभावित किसानों के साथ खड़ी है। मैं एक किसान का बेटा हूं; मुझे किसानों का दर्द पता है। हम दिवाली से पहले किसानों की मदद करेंगे।"
मैं कपड़ों की इस्त्री और वैनिटी …
अपने संबोधन में शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा, "मैं कपड़ों की इस्त्री और वैनिटी वैन लेकर घूमने वाला नहीं हूं। मैं ऑनलाइन मीटिंग लेने वाला या वर्क फ्रॉम होम करने वाला भी नहीं हूं। आपका ये एकनाथ शिंदे फेसबुक लाइव करने वाला तो बिलकुल ही नहीं है।"
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 October 2025 at 23:56 IST