अपडेटेड 26 February 2025 at 20:17 IST
'केजरीवाल बंगले के लिए बेताब हैं...', राज्यसभा जाने की अटकलों के बीच BJP ने पूर्व CM पर लगा दिया बड़ा आरोप
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल राज्यसभा में जाने की योजना बना रहे हैं? क्या उन्हें दिल्ली में सरकारी बंगला चाहिए? लालच की कोई सीमा नहीं होती!
Punjab: पंजाब से आम आदमी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) को लुधियाना विधानसभा उपचुनाव (Ludhiana Assembly by-election) के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अटकले लगने लगीं हैं कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं। विपक्षी पार्टियां भी ऐसा ही दावा कर रही हैं।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलों के बीच बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मौजूदा राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा अचानक लुधियाना पश्चिम उपचुनाव क्यों लड़ रहे हैं? क्या अरविंद केजरीवाल राज्यसभा में जाने की योजना बना रहे हैं? क्या उन्हें दिल्ली में सरकारी बंगला चाहिए? अपनी तानाशाही को कायम रखने के लिए यह आदमी किसी भी हद तक जा सकता है। लालच की कोई सीमा नहीं होती!
ये आदमी ताकत के बगैर कभी रह नहीं सकता- रवनीत सिंह बिट्टू
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “पंजाबी में कहते हैं कि बिल्ली थेले से बाहर आ गई है, बिल्ली मतलब केजरीवाल, केजरीवाल उस थेले से बाहर आ गए हैं, यही बात हम बार-बार कह रहे थे कि ये आदमी ताकत के बगैर कभी रह नहीं सकता, इसीलिए तो ये सबकुछ हो रहा है। ताकत के लिए इसने अन्ना हजारे के आंदोलन को खा गया। मैंने इतना बड़ा धोखा कभी देखा नहीं, विधायक वहां पर गोली लगने से उनकी हत्या हुई, वो एमएलए जिसके अभी दो साल पड़े थे और इनको तो मौका मिल गया कि उसकी हत्या हो गई और कैसे भी सीट खाली करवानी है। विधायक के परिवार में मातम छाया हुआ है, उन्हें वो नहीं दिखा और संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बना दिया।”
संजीव अरोड़ा को बली का बकरा बनाया गया है- रवनीत सिंह बिट्टू
बीजेपी नेता ने कहा कि संजीव अरोड़ा पहले तो एमएलए बनेंगे नहीं और अगर बन गए तो एमएलए / एमपी दो पद तो रखेंगे नहीं, एक से इस्तीफा देंगे, एमपी केजरीवाल बन जाएंगे, अगर हार गए तो उनको कहेंगे के आप एमएलए की सीट नहीं जीत सकते तो एमपी इतनी बड़ी चीज आपको क्यों दें? चित और पट दोनों केजरीवाल की है और भगवंत मान ने क्लीयर ग्राउंड बनाकर उस परिवार को डरा धमकाकर उसे इग्नोर करके इनके टिकट दी है। अभी तो इलेक्शन अनाउंस भी नहीं हुआ है, पता नहीं कब होगा, हो सकता है कि इलेक्शन से पहले ही उनका इस्तीफा लें ले और कहें कि आप तो इलेक्शन लड़ रहे हैं, केजरीवाल जल्दबाजी में हैं, उनको कोठी चाहिए, गाड़ी चाहिए, ताकत चाहिए, बिना इनके वो कैसे रह सकते हैं। इसलिए संजीव अरोड़ा को बली का बकरा बनाया गया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 20:17 IST