अपडेटेड 26 February 2025 at 18:27 IST
Arvind Kejriwal: केजरीवाल राज्यसभा में चाहते हैं एंट्री? अटकलों के बीच पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दे डाली ये सलाह
भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने के सवाल पर कहा कि जाने को तो वह कहीं भी जा सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अटकले लगने लगीं हैं कि अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं। विपक्षी पार्टियां भी ऐसा ही दावा कर रही हैं।
भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने के सवाल पर कहा कि जाने को तो वह कहीं भी जा सकते हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब दिल्ली की जनता ने झूठ की राजनीति को ठुकरा दिया है। अपना चुनाव वह खुद हार चुके हैं ऐसी कौन सी उनकी मजबूरी है कि वह राज्यसभा में जाना चाहते हैं।
केजरीवाल को आत्मअवलोकन करना चाहिए- कैलाश गहलोत
अरविंद केजरीवाल के पूर्व साथी ने कहा कि राज्यसभा तो इनडायरेक्ट इलेक्शन है, डायरेक्ट इलेक्शन तो है नहीं, जनता इनडायरेक्ट चुनती है। जब केजरीवाल दिल्ली में खुद अपना चुनाव को हार चुके हैं, उनको इस चीज का आत्मअवलोकन करना चाहिए क्या फिर दोबारा डायरेक्टली नहीं जाने के बाद इनडायरेक्ट तरीके से वह जनता के प्रतिनिधि बनकर राज्यसभा में बैठना चाहेंगे एक बहुत बड़ा सवाल है।
Advertisement
पंजाब भी झूठ की राजनीति को ठुकरा देगा- कैलाश गहलोत
कैलाश गहलौत ने कहा कि मेरे ख्याल से आम आदमी पार्टी जिस प्रकार की राजनीति करना चाह रही थी, झूठ की राजनीति, जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ कुछ बहुत ही बेसिक चीजों को लेकर कि ईमानदारी की राजनीति, लोगों के बीच रहकर राजनीति, लोगों के काम की राजनीति, इन सब चीजों से आम आदमी पार्टी कहीं ना कहीं भटक चुकी है। यह समय है आम आदमी पार्टी को मंथन करना चाहिए और समझना चाहिए कि झूठ की राजनीति बहुत दिन नहीं चलेगी और मुझे कहीं ना कहीं ऐसा आभास हो रहा है कि दिल्ली में जनता ने झूठ की राजनीति को ठुकरा दिया है और बहुत जल्द पंजाब में भी झूठ की राजनीति को पंजाब की जनता ठुकरा देगी।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 18:27 IST