अपडेटेड 21 April 2025 at 15:03 IST
दिल्ली में बीजेपी ने उतारी राजा इकबाल और जय भगवान की जोड़ी; मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नाम का ऐलान
25 अप्रैल को दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होने हैं। फिलहाल बीजेपी ने दोनों पदों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।
Delhi Mayor Election: दिल्ली के मेयर चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मेयर पद के साथ साथ बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद के लिए सोमवार को उम्मीदवार के नामों की घोषणा की। दिल्ली में इस चुनाव के लिए नामांकन की आज, 21 अप्रैल 2025 आखिरी तारीख है। 25 अप्रैल को दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होने हैं। फिलहाल बीजेपी ने दोनों पदों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में मेयर पद के लिए सरदार राजा इकबाल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। जय भगवान यादव को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार चुना गया है। दोनों उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल भी कर दिए हैं। दिल्ली बीजेपी ने जानकारी दी कि नामांकन के समय हर्ष मल्होत्रा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया और कमलजीत सेहरावत मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी ने छोड़ा मैदान
दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मैदान छोड़ दिया है। मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच एक और मुकाबले की पूरी संभावनाएं थीं। हालांकि आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव लड़ने से पीछे हट गई। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि मेयर इलेक्शन में AAP की तरफ से उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा।
सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि AAP के पार्षदों को डराकर, लालच देकर बीजेपी तोड़ने की कोशिश कर रही है। इसलिए AAP मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि BJP ने पहले भी MCD का चुनाव रुकवा दिया था। परिसीमन के दौरान वार्डों को इधर-उधर किया गया। परिसीमन के दौरान जबरदस्त गड़बड़ी और भ्रष्टाचार किया गया। इसके बावजूद BJP चुनाव हारी और AAP की सरकार बनी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि MCD बैठकों में बीजेपी पार्षदों ने खूब तमाशा किया, जिसके बाद हमने फैसला लिया है कि इस बार मेयर चुनाव में हम अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 14:34 IST