अपडेटेड 25 February 2025 at 07:44 IST

दिल्ली विधानसभा में आज पेश होंगी CAG की 14 पेंडिंग रिपोर्ट, CM आवास से शराब घोटाले तक... होंगे बड़े खुलासे?

BJP लगातार ये आरोप लगती रही है कि AAP सरकार ने कैग रिपोर्ट रोककर रखी थी। AAP के कार्यकाल के दौरान भी BJP ने कई इन रिपोर्ट को जारी करने की मांग की, लेकिन...

Follow :  
×

Share


Delhi Assembly | Image: Delhi Assembly

Delhi Assembly Session: दिल्ली में नई BJP सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत हो गई है। इसके बाद दिल्ली विधानसभा में आज (25 फरवरी) भी बवाल जारी रहेगा। विधानसभा में आज पिछली AAP सरकार के जुड़ी CAG की 14 लंबित रिपोर्ट पेश की जानी है। इसको लेकर भारी हंगामा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स में 'शीशमहल' से लेकर शराब घोटाले से जुड़ी जानकारी शामिल हो सकती है।

दिल्ली विधानसभा के सत्र का आज दूसरा दिन है। इससे पहले सोमवार (24 फरवरी) को नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ दिलाई गई। वहीं, विधायक विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पास हुआ। सत्र 27 फरवरी तक चलेगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी।

CAG रिपोर्ट को लेकर होगा भारी हंगामा

दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट को लेकर भारी हंगामा देखने को मिल सकता है। CAG की रिपोर्ट में वित्त, सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे, वायु प्रदूषण, शराब विनियमन और दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के कामकाज की समीक्षा शामिल है।

रिपोर्ट पेश करने की मांग उठाती रही BJP

BJP की ओर से लगातार ये आरोप लगाया जाता रहा है कि AAP सरकार ने कैग रिपोर्ट रोक रखी थी। AAP के कार्यकाल के दौरान भी BJP ने कई इन रिपोर्ट को जारी करने की मांग की और मामला अदालत तक भी पहुंचा। BJP का आरोप है कि AAP सरकार कथित भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए जानबूझकर ऑडिट में देरी की।

दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की सरकार आने के बाद इस रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखे जाने का वादा किया गया था। अब आज विधानसभा में रिपोर्ट को पेश किया जाना है। 

CAG रिपोर्ट में होंगे कई खुलासे? 

जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास '6 फ्लैग स्टाफ रोड' को लेकर गंभीर अनियमितताओं के मुद्दे को उठाया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि बंगले को और बड़ा करने के लिए नियमों का उल्लंघन हुआ। कैंप ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी इसमें मिला लिया गया था। BJP ने इसे शीशमहल करार दिया है और मुद्दे को लेकर AAP पर हमलावर रहती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में अंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरों पर BJP-AAP में क्यों मचा घमासान? आतिशी को बीजेपी ने यूं दिया जवाब

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 07:06 IST