अपडेटेड 25 October 2024 at 21:40 IST
Delhi: क्या पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला? AAP के दावों पर BJP का बड़ा खुलासा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विकसपुरी में पदयात्रा के दौरान हमले के आम आदमी पार्टी के सनसनीखेज दावों पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है।
Delhi: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विकसपुरी में पदयात्रा के दौरान हमले के आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सनसनीखेज दावों पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पलटवार किया है।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के आरोपों पर पटलवार करते हुए कहा, "जनता अगर पूछे सवाल तो क्यों परेशान हैं केजरीवाल। आज विकासपुरी में वहां की स्थानीय जनता इस जमानती केजरीवाल से सिर्फ गंदे पानी की शिकायत लेकर गई थी। उनको वह गंदा पानी पीने के लिए कह रही थी और उनके जो विधायक साथ में थे उनको पीने के लिए कह रही थी। केजरीवाल शीश महल से निकलकर अब सड़कों पर चलने की आदत आपको रही नहीं अगर जनता आपसे सवाल पूछ रही है तो आप उसे हमला बता रहे हैं, बीजेपी का हमला।"
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "केजरीवाल आपने दिल्ली को सड़क, बिजली और पानी के नाम पर ठगा है। दिल्ली को लूटा है। दिल्ली की जनता आपसे सवाल पूछ रही है लेकिन आपके विधायक हर क्षेत्र में दिल्ली को लूटने का काम कर रहे हैं। कल ही दिनेश मोहनिया को संगम विहार में दिल्ली की जनता दौड़ा-दौड़ा के पूछ रही थी, उनके बगल में गुलाब सिंह उनको भी वहां की महिलाएं सवाल पूछती हैं तो वह चिल्लाते हैं और भागते हैं।"
सवालों को बीजेपी का हमला बता रहे केजरीवाल- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि जिस विधायक के साथ आज आप थे उसके काले कारनामे तो पूरी विकासपुरी की जनता जानती है। केजरीवाल साहब इसे बीजेपी का हमला बता कर अपनी खीज मत उतरो। यह वो सवाल है जो दिल्ली की हर बहन, हर माता और भाई आपसे पूछेगा, क्याें केजरीवाल हमें ठगने का काम क्यों किया? जहां तक सोशल मीडिया की बात है तो आपके नेता अनाप-शनाप बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं लेकिन मैं जानता हूं कि आम आदमी पार्टी के तीन ही हथियार हैं, हताशा, निराशा और झूठ का प्रचार। आप करते रहिए लेकिन केजरीवाल साहब दिल्ली की जनता के सवालों के जवाब तो आपको देने ही होंगे।
AAP ने BJP पर लगाए हमले के आरोप
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की गई है। ये हमले की कोशिश उस वक्त की गई जब केजरीवाल विकासपुरी में पदयात्रा निकाल रहे था। आम आदमी पार्टी की ओर से ऐसा दावा किया गया है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, "अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है। अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी। हम डरने वाले नहीं हैं,आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी।"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 21:40 IST