अपडेटेड 13 March 2025 at 12:01 IST
Delhi: होली से पहले BJP-AAP आमने सामने, आतिशी ने CM रेखा गुप्ता पर साधा निशाना- होली पर मुफ्त सिलेंडर कब या फिर...
AAP का कहना है कि BJP ने चुनाव के दौरान होली और दिवाली के मौके पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था। होली आ गई है और इसे अबतक पूरा नहीं किया गया।
Delhi News: चुनावी वादों को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार BJP को घेर रही है। पहले महिलाओं को 2500 रुपये और इसके बाद अब होली से पहले मुफ्त सिलेंडर वाले वादे को लेकर निशाना साध रही है। मुफ्त सिलेंडर का वादा पूरा न करने पर आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके साथ ही AAP ने BJP को 'जुमला' पार्टी बताया।
AAP का कहना है कि BJP ने चुनाव के दौरान होली और दिवाली के मौके पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था। होली आ गई है और इसे अबतक पूरा नहीं किया गया।
AAP विधायकों ने किया प्रदर्शन
BJP के इसी चुनावी वादे को लेकर गुरुवार (13 मार्च) आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गैस सिलेंडर का कटआउट लेकर ITO पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान AAP विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, "मोदी जी और नड्डा जी ने गारंटी दी थी कि दिल्ली में महिलाओं को होली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे। हम यहां लोगों को यह बताने आए हैं कि भाजपा एक 'जुमला' पार्टी है। दिल्ली के लोगों को न तो मुफ्त सिलेंडर मिले और न ही 2500 रुपए मिले। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक दिल्ली के लोगों को मुफ्त सिलेंडर नहीं मिल जाते।"
आतिशी बोलीं- होली आ गई, फ्री सिलेंडर कब आएगा?
इससे पहले दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी एक पोस्टर शेयर किया और कहा, "दिल्ली के लोग पूछ रहे हैं: होली आ गई, फ्री सिलिंडर कब आएगा?"
महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने के वादे के बाद अब मुफ्त सिलेंडर को लेकर आम आदमी पार्टी और BJP आमने-सामने आ गई है।
वीरेंद्र सचदेवा ने दिया AAP को जवाब
AAP के इन आरोपों पर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आतिशी और AAP झूठ, अहंकार और टकराव की राजनीति करते हैं इसीलिए दिल्ली की जनता ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
उन्होंने कहा कि अब इन्हें सिलेंडर की चिंता हो रही है। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि BJP ने संकल्प पत्र में जो लिखा था वो हमारी प्रतिबद्धता है और हम उसे पूरा करेंगे लेकिन हर काम को नियमानुसार करने के लिए कुछ प्रशासनिक अनुमति की जरूरत होती है। बजट का प्रावधान करना पड़ता है। वो सिर्फ टकराव की राजनीति करना चाहते हैं।"
इससे पहले महिला समृद्धि योजना को लेकर AAP लगातार BJP को घेर रही थी। वहीं, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर योजना का औपराचिक ऐलान करते हुए रेखा सरकार ने 5,100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 12:01 IST