अपडेटेड 20 September 2024 at 13:09 IST
कांग्रेस-नेकां गठबंधन जम्मू-कश्मीर में बहुमत के साथ सरकार बनाएगा... पुंछ में बोले सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह से पता चलता है कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन जम्मू कश्मीर में बहुमत हासिल करके सरकार बनाएगा।
Sachin Pilot: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में जो उत्साह है, उससे पता चलता है कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन जम्मू कश्मीर में बहुमत हासिल करके सरकार बनाएगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पायलट ने सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं में उत्साह इसका स्पष्ट संकेत है कि गठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। पूरे क्षेत्र में लोग कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि वे बदलाव चाहते हैं।’’
कांग्रेस पार्टी की जीत में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे, बहुमत सुनिश्चित करेंगे और सरकार बनाएंगे।’’
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 20 September 2024 at 13:09 IST