अपडेटेड 25 December 2025 at 14:45 IST
Navneet Rana: 'हिंदुओं को 3-4 बच्चे पैदा करने चाहिए', नवनीत राणा के बयान पर भड़के कांग्रेसी नेता बोले- पहले खुद बच्चा पैदा करने का...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवाई ने बीजेपी नेता नवनीत राणा और किरीट सोमैया के जनसंख्या संबंधी बयानों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि 'मुस्लिमों के ज्यादा बच्चे होने की बात गलत है, शिक्षा बढ़ने से सभी समुदायों में बच्चे कम होते हैं। नवनीत राणा को पहले खुद बच्चे पैदा करने के बारे में सोचना चाहिए।'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवाई ने रिपब्लिक से बात करते हुए BJP नेता नवनीत राणा के हिंदुओं को 3-4 बच्चे पैदा करने बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान न केवल गलत हैं बल्कि समाज में विभाजन पैदा करने वाले हैं। दलवाई ने विशेष रूप से बीजेपी नेता नवनीत राणा और किरीट सोमैया के बयानों का जिक्र किया, जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदायों की जनसंख्या वृद्धि को लेकर टिप्पणियां की गई थीं।
दलवाई ने कहा कि नवनीत राणा को पहले खुद बच्चे पैदा करने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने राणा के उस बयान पर आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने हिंदुओं से अपील की थी कि अगर मुस्लिम 19 बच्चे पैदा कर रहे हैं, तो हिंदुओं को कम से कम 3-4 बच्चे पैदा करने चाहिए। दलवाई ने इसे पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि मुस्लिमों के ज्यादा बच्चे होने की बात सही नहीं है। जहां शिक्षा का स्तर ऊंचा है, वहां सभी समुदायों में बच्चे कम होते हैं, चाहे वह हिंदू हों या मुस्लिम।
'नवनीत राणा को कोई काम नहीं'
उन्होंने जोर देकर कहा कि "मुस्लिमों के खिलाफ कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए। क्या मुस्लिम सिर्फ बच्चे पैदा करने का काम करते हैं? जहां शिक्षा उपलब्ध है, वहां हिंदुओं की जनसंख्या वृद्धि भी कम है। गरीबी के कारण बच्चे ज्यादा पैदा होते हैं क्योंकि गरीब परिवारों में शिशु मृत्यु दर ऊंची होती है, इसलिए वे ज्यादा बच्चे चाहते हैं।" दलवाई ने राणा के बयान को गलत ठहराते हुए कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या पहले से ही ज्यादा है और इसे बढ़ाने की बात करना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि राणा चुनाव हार चुकी हैं और उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए ऐसी बातें करती हैं।
किरीट सोमैया के बयान का भी विरोध
दलवाई ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया के बयान का भी विरोध किया, जिसमें सोमैया ने दावा किया था कि 2047 तक मुंबई में मुस्लिमों की जनसंख्या हिंदुओं से ज्यादा हो जाएगी। दलवाई ने पूछा कि क्या हिंदुओं की जनसंख्या नहीं बढ़ेगी? उन्होंने कहा कि ऐसे बयान भय और विभाजन फैलाते हैं। यह विवाद ऐसे समय में उठा है जब राजनीतिक दल जनसंख्या नीति को लेकर बहस कर रहे हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 14:45 IST