अपडेटेड 1 March 2025 at 21:03 IST

सद्गुरु के कार्यक्रम में शामिल हुए डीके शिवकुमार, तो दो फाड़ में बंट गए कांग्रेस नेता

सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने शिवकुमार द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करने वाले लोगों के साथ मंच साझा करने को लेकर दी जा रही सफाई पर सवाल उठाया।

Follow :  
×

Share


सद्गुरु के कार्यक्रम में शामिल हुए डीके शिवकुमार, तो दो फाड़ में बंट गए कांग्रेस नेता | Image: PTI

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार द्वारा महाशिवरात्रि के मौके पर तमिलनाडु में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योग केंद्र जाने पर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस मुद्दे पर कांग्रेस की राज्य इकाई के नेता दो फाड़ हो गए हैं। सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने शिवकुमार द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करने वाले लोगों के साथ मंच साझा करने को लेकर दी जा रही सफाई पर सवाल उठाया।

कांग्रेस नेता एन राजन्ना ने हासन में संवाददाताओं से कहा, 'सद्गुरु ने खुद कहा था कि वह राहुल गांधी को नहीं जानते। ऐसा नहीं है क्या? वह (शिवकुमार) मुझसे बेहतर जानते हैं कि लोग लोकसभा में हमारे नेता राहुल गांधी के बारे में क्या बोलते हैं। उन्हें जवाब देना चाहिए कि ऐसे लोगों के साथ मंच साझा करना कितना उचित है।' पूर्व सांसद डी. के. सुरेश ने अपने भाई (शिवकुमार) का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले हमेशा पार्टी को सूचित किया है।


ईशा फाउंडेशन में शामिल होने की आलाकमान को थी जानकारी

सुरेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'शिवकुमार जब भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलते थे तो पार्टी आलाकमान को इसकी जानकारी देते थे। यहां तक ​​कि उन्होंने ईशा फाउंडेशन के महाशिवरात्रि कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी भी आलाकमान को दी थी।' उन्होंने कहा कि शिवकुमार का कार्यक्रम में आना गुप्त नहीं था। सुरेश ने कहा कि सद्गुरु ने शिवकुमार को कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था, इसलिए उन्होंने निमंत्रण स्वीकार किया और इसमें शामिल हुए।


हिन्दू पैदा हुआ हूं हिन्दू ही मरुंगाः डीके शिवकुमार

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार कोयंबटूर में बुधवार को आयोजित हुए भव्य समारोह में शामिल हुए थे और इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने इस मुद्दे पर अपना बचाव किया और अपनी गहरी आस्था पर जोर देते हुए कहा था, 'मैं हिंदू पैदा हुआ हूं और हिंदू ही मरूंगा।' राज्य के लोक निर्माण मंत्री सतीश जरकीहोली ने कहा कि पार्टी आलाकमान को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए, जो कर्नाटक से आगे बढ़कर अब राष्ट्रीय चिंता का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ेंः 'मेरे को मुगलों से क्या मतलब? क्या वो मेरे अब्बा...', BJP पर भड़के ओवैसी

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 21:03 IST