अपडेटेड 6 April 2024 at 19:34 IST

'कांग्रेस पूछ रही कश्मीर से क्या वास्ता?', खड़गे के बयान पर भड़के अमित शाह; कहा- यह काफी शर्मनाक है

Amit Shah on Kharge Statement: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को गृहमंत्री अमित शाह ने शर्मनाक बताया है।

Follow :  
×

Share


अमित शाह | Image: PTI

Amit Shah on Kharge Statement: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने शर्मनाक बताया है। उन्होंने एक्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे के वीडियो को शेयर करते हुए कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अमित शाह ने क्या कहा?

अमित शाह ने एक्स पर लिखा- 'यह सुनना शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है कि कश्मीर से क्या वास्ता है? मैं कांग्रेस पार्टी को याद दिलाना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और प्रत्येक राज्य और नागरिक का जम्मू-कश्मीर पर अधिकार है, जैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का शेष भारत पर अधिकार है। कांग्रेस को यह नहीं पता कि कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए राजस्थान के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। लेकिन यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं की गलती नहीं है. भारत के विचार को न समझ पाने के लिए अधिकतर कांग्रेस पार्टी की इटालियन संस्कृति ही दोषी है। ऐसे बयानों से हर उस देशभक्त नागरिक को ठेस पहुंचती है जो देश की एकता और अखंडता की परवाह करता है। जनता कांग्रेस को जरूर जवाब देगी।'

उन्होंने आगे लिखा- 'और कांग्रेस की जानकारी के लिए, यह अनुच्छेद 371 नहीं, बल्कि अनुच्छेद 370 था, जिसे मोदी सरकार ने निरस्त कर दिया था। हालांकि, कांग्रेस से ऐसी भयानक गलतियां करने की अपेक्षा ही की जाती है। इसके द्वारा की गई ऐसी भूलों ने दशकों से हमारे देश को परेशान किया है।'

ये भी पढ़ेंः माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद धमकियों का सिलसिला जारी, जेलर के बाद अब BJP नेता को धमकाया

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 6 April 2024 at 19:34 IST