अपडेटेड 10 November 2024 at 21:40 IST
CM योगी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, की पूजा-अर्चना; कल चुनाव प्रचार के लिए झारखंड में करेंगे 4 रैलियां
CM योगी ने श्री गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन-पूजन कर जनकल्याण के लिए प्रार्थना की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार राम (10 नवंबर) को अचानक गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले श्री गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन-पूजन कर जनकल्याण के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सीएम योगी ने अपने पूज्य गुरुदेव राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रिविश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही करेंगे। वहीं, कल (सोमवार) को जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद वे झारखंड में होने वाले चुनावी अभियान के लिए रवाना होंगे, जहां वो 4 रैलियों को संबोधित करेंगे।
चुनाव प्रचार में जुटे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनावों के लिए सक्रिय प्रचार में लगे हुए हैं। 20 नवंबर को होने वाले 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के मद्देनजर भी उन्होंने पूरे प्रदेश में प्रचार करने की मुहिम तेज कर दी है। इसके बाद वह सोमवार को झारखंड में चुनावी रैलियों के लिए निकल जाएंगे।
मुख्यमंत्री की पहली जनसभा झारखंड के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी, जहां बीजेपी ने मनु प्रताप शाही को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद, योगी आदित्यनाथ पलामू जनपद की हुसैनाबाद सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के समर्थन में वोट मांगेंगे। उनकी तीसरी रैली पांकी से शशिभूषण मेहता के लिए और चौथी और आखिरी रैली डॉल्टनगंज में आलोक कुमार चौरसिया के समर्थन में होगी।
BJP -सपा के बीच 'पोस्टर वार'
गोरखपुर सहित झारखंड में बीजेपी का चुनाव प्रचार 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे के इर्दगिर्द घूम रहा है। इस नारे के जवाब में समाजवादी पार्टी ने 'पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे' और 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' जैसे पोस्टरों से चौराहों को सजाया है। बीजेपी और सपा के बीच पोस्टर वार से चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के बड़े नेता भी इसी नारे को केंद्र में रखकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बार यूपी उपचुनाव से लेकर महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में सीएम योगी की अहम भूमिका देखने को मिल रही है।
योगी आदित्यनाथ का चुनावी दौरा झारखंड में पार्टी को मजबूती देने के लिए अहम माना जा रहा है। बीजेपी के प्रचार अभियान के तहत योगी की रैलियों का कार्यक्रम पूरी तरह तैयार है और पार्टी उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में देख रही है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 21:40 IST