अपडेटेड 10 November 2024 at 16:58 IST
'फैसला आपको करना है'...अमित शाह ने उद्धव ठाकरे की ओर कर दिया इशारा! क्या बदलेगा महाराष्ट्र में खेल?
अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। उस दौरान उन्होंने अपने पुराने साथी उद्धव ठाकरे का भी जिक्र किया।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Maharashtra News: अमित शाह ने एनडीए के पुराने साथी उद्धव ठाकरे की ओर बड़ा इशारा कर दिया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं और उसके ठीक पहले अमित शाह ने कहा है कि उद्धव ठाकरे को कहना बैठना चाहिए, उसका फैसला उन्हें करना चाहिए। उसके साथ अमित शाह ने राम मंदिर और वीर सावरकर के अपमान को याद कराया है।
अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। उस दौरान उन्होंने अपने पुराने साथी उद्धव ठाकरे का भी जिक्र किया और कहा कि 'मैं आज उद्धव ठाकरे को कुछ याद कराने आया हूं। उद्धव जी, आप कहां बैठिएगा उसका फैसला आपको ही करना है। मैं तय नहीं कर सकता कि आप कहां बैठते हैं। आप कहां बैठे हैं, वो भी आपको जरूर याद कराना चाहता हूं।' केंद्रीय गृह मंत्री ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन नेताओं के साथ होने का आरोप लगाया, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया और वीर सावरकर का अपमान किया।
शाह ने उद्धव को याद कराए कई मुद्दे
उद्धव ठाकरे पर शाह ने कहा- 'आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध किया था। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का विरोध किया था। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जो सावरकर के बारे में बुरा बोलते हैं। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) और यूसीसी (समान नागरिक संहिता) का विरोध किया था।'
Advertisement
अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को चैलेंज दिया
अमित शाह ने इस दौरान उद्धव ठाकरे को चैलेंज भी दिया कि वो राहुल गांधी से सावरकर के बारे में कुछ अच्छा बोलने के लिए कह दें। गृह मंत्री ने कहा, 'वो (उद्धव ठाकरे) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से सावरकर के बारे में अच्छा बोलने के लिए कहें।' उन्होंने ये भी पूछा कि क्या कांग्रेस के नेता शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के लिए भी ऐसा कर सकते हैं। शाह ने आगे कहा- 'महाराष्ट्र के लोगों को एमवीए गठबंधन में इस तरह के विरोधाभासों पर ध्यान देना चाहिए।' महाविकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन पर आगे हमला करते हुए शाह ने उन पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' करने का आरोप लगाया।
क्या बदलेगा महाराष्ट्र में खेल?
दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और उद्धव ठाकरे की पार्टी हिंदुत्व की विचाराधारा को लेकर चलती रही हैं। हालांकि पिछली बार मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर हुए विवाद के बाद उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस का ही समर्थन ले लिया, जिसके खिलाफ वो हमेशा रही। 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ रहे हैं। फिलहाल अमित शाह ने जो इशारा उद्धव ठाकरे की ओर किया है, इससे क्या महाराष्ट्र में खेल बदल सकता है ये देखना होगा।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 16:58 IST