अपडेटेड 11 August 2025 at 16:45 IST
'संभल में सपा सरकार में जो तांडव हुआ था, उसका शुद्धिकरण चल रहा है, इसमें हवन डालना है तो ठीक लेकिन...', सपा पर भड़के CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी का जमकर घेराव किया। इस दौरान उन्होंने सपा सरकार के दौरान संभल हिंसा से लेकर अवैध कब्जे तक के मुद्दे पर लपेटा।
Yogi Adityanath Attacked Samajwadi Party: आज यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का जमकर घेराव किया। वह समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान संभल हिंसा से लेकर अवैध कब्जे तक के मुद्दे पर फायर हुए। इस दौरान उन्होंने सपा को जमकर लपेटा।
सीएम योगी ने कहा कि संभल में जो तांडव समाजवादी पार्टी सरकार के समय किया था, ऐसे में आज जब वहां उसका शुद्धिकरण का विधान चल रहा है। तो अगर आपको हवन डालना है तो ठीक बात है लेकिन अनावश्यक रूप से हर एक जगह परेशानी पैदा करना, अपनी नकारात्मकता से उस क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध करना , संभल हो बहराइच हो या गोरखपुर हो। समाजवादी पार्टी हर जगह यही करती है।
आपको मोहरा बनाया जा रहा- सीएम योगी
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को आगे संबोधित करते हुए कहा, 'आप तो इतने वरिष्ठ हैं, लोग आपको अनावश्यक रूप से मोहरा बनाकर और आपके कंधे पर बंदूक रखकर, अब आपको इस उम्र में कम से कम इस बात का ध्यान रखना चाहिए और इस उम्र में ये सब नहीं होने देना चाहिए। तीन दिन पहले मैंने खुद उस गलियारे (गोरखपुर) का दौरा किया था। मालूम है ना? मैंने एक-एक व्यापारी से बात की थी। और गोरखपुर की सबसे प्राचीन मंडी है। आप तो गोरखपुर में पढ़े भी हैं। वहां सबसे पुराना बाजार भी है। लेकिन अवैध कब्जा होने के नाते वहां उस कंजेक्शन को दूर करके वहां सड़क बनाई जा रही है।'
सपा का विकास का कोई एजेंडा नहीं था- CM
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'आप लोगों ने अपने समय में तो कुछ किया नहीं। वहां के मासूम बच्चे बीमारी से दम तोड़ते थे। 700 से लेकर 1500 तक बच्चों की मौत हुआ करती थी। आपकी (माता प्रसाद पांडे) विधानसभा और सिद्धार्थ नगर के भी बच्चे मरते थे। तब आप लोगों ने कुछ नहीं किया। विकास के लिए आप लोगों ने कुछ नहीं किया। अपने समय में आपका विकास का कोई एजेंडा नहीं था। अगर बीजेपी की सरकार, एनडीए की सरकार विकास कराना चाहती है तो आपको इसमें भी बुरा लगता है।'
'शुक्र करो की व्यापारी थे, कोई और होता तो कायदे से…'
सीएम योगी ने आगे कहा, 'मेरे गोरखपुर दौरे के बाद आप वहां राजनीति करने के लिए गए थे। भारतीय जनता पार्टी ने नहीं, बल्कि वहां के व्यापारियों ने आपका विरोध किया था। सिर्फ वहीं के नहीं, बल्कि प्रदेश भर के व्यापारियों ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ विरोध किया। सपा की सरकार के दौरान जो उनसे वसूली की गई और जो भय था, उसे लेकर व्यापारियों में जो आक्रोश था। व्यापारियों में इसी बात का गुस्सा था कि उनके विकास के लिए कोई काम हो रहा है तो समाजवादी पार्टी एक बार फिर बाधा पैदा करने के लिए आप पहुंचे थे। आप वहां बिन बुलाए चले गए, इस बात का व्यापारियों ने विरोध किया। व्यापारियों ने तो आपका सम्मान किया, अगर कोई और होता तो बहुत कायदे से जवाब दिया जाता। ये मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं। ऐसा इसलिए कि वो समाजवादी पार्टी से उम्मीद कि ही नहीं जा सकती कि वो सुरक्षा की बात करेंगे और अच्छा विकास का काम कर सकेंगे।'
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 16:45 IST