अपडेटेड 11 August 2025 at 16:11 IST

Uttarkashi Relief: धराली में आपदा प्रभावित 98 परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता... CM धामी बोले सभी मेरे परिवार के सदस्य

उत्तराखंड के धराली में आपदा प्रभावित 98 परिवारों को 5-5 लाख रुपये की तत्कालिक सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावितों के लिए राहत और पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही है।

Follow : Google News Icon  
Uttarkashi Disaster Relief
आपदा प्रभावित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता | Image: Republic

Uttarakhand Disaster Relief: उत्तराखंड की धराली में आपदा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रभावितों को 5-5 लाख रुपये की तत्कालिक सहायता प्रदान की गई है। गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश सिंह चौहान ने 98 परिवारों को राहत राशि के चेक वितरित किए। इस सहायता का उद्देश्य पीड़ित परिवारों को पुनर्वास की दिशा में प्रारंभिक सहारा देना है, ताकि वे आपदा के बाद के कठिन दौर में अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सहायता राहत प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण है। भवनों, आवासों, होमस्टे, पशुधन और बागानों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रदेश सरकार ने 3 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो 7 दिनों के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर राहत एवं पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाएगा, जिससे प्रभावितों को दीर्घकालिक सहयोग मिल सके।

मुख्यमंत्री बोले- आपदा प्रभावित लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। इस कठिन वक्त में वह और प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया जाएगा, ताकि सभी प्रभावित जल्द से जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।

हर्षिल और धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र में खोज एवं बचाव कार्य के साथ–साथ धराली गांव के आपदा प्रभावितों को पुलिस और प्रशासन की टीम खाद्यान सामग्री के साथ बाकी जरूरी सामान का निरंतर वितरण कर रही है।

Advertisement

5 लाख रुपये की सहायता.. नुकसान आंकलने करने के लिए टीम का गठन 

सरकार ने राहत और पुनर्वास कार्य में तेजी लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें शामिल हैं तत्कालिक सहायता, तीन सदस्यीय समिति जो भवनों, आवासों, होमस्टे, पशुधन और बागानों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। साथ ही पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया जाएगा, ताकि सभी प्रभावित जल्द से जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।

उत्तराखंड की धराली में आपदा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रभावितों को तत्कालिक सहायता प्रदान की गई है। सरकार ने राहत और पुनर्वास कार्य में तेजी लाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, कहा- इन्हें पकड़ों

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 16:11 IST