अपडेटेड 15 April 2025 at 14:48 IST
'दंगाइयों का उपचार ही डंडा है, मुर्शिदाबाद जल रहा है और CM ममता मौन हैं; सेक्युलरिजम के...',बंगाल हिंसा पर CM योगी की दहाड़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बंगाल जल रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को 'शांतिदूत' कहती हैं।
पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद समेत कई जिला बीते कई दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है। वक्फ कानून को लेकर उठे विरोध के सुर ने हिंसक रूप ले लिया है। उपद्रवी गाड़ियों को आग के हवाले कर दे रहे हैं। ट्रेन और सड़कें ब्लॉक कर पत्थरबाजी-आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस को भी निशाना बनाया जा रहा है। हालात को संभालने के लिए BSF सड़कों पर उतरी है। अब बंगाल में लगातार हो रही हिंसा की घटना को लेकर CM योगी ने बंगाल सरकार पर सवाल उठाया है।
मुर्शिदाबाद, हुगली, 24 परगना और मालदा जिलों में प्रदर्शनकारी वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं,मर्शिदाबाद में हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। कानून को वापस लेने की मांग को लेकर बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी लगातार पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑडर को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है। अब सीएम योगी ने भी ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाया है।
ममता बनर्जी दंगाइयों को 'शांतिदूत' कहती हैं-CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बंगाल जल रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को 'शांतिदूत' कहती हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं? लेकिन धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है। पिछले एक हफ्ते से पूरा मुर्शिदाबाद जल रहा है। लेकिन सरकार मौन है। ऐसी अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।
दंगाइयों का उपचार डंडा है-CM योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, मैं वहां के न्यायालय को धन्यवाद दूंगा कि बंगाल के हालात को समझते हुए वहां केंद्रीय बल की तैनाती का आदेश दिया। यह फैसला वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। दंगाइयों का उपचार डंडा है और ये बिना डंडा के मानेंगे नहीं। बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर उपखंड के धुलियान कस्बे में 11 अप्रैल को भड़की हिंसा के बाद यहां सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। स्थिति शांतिपूर्ण है।
भाजपा सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी
वहीं, पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के कुछ सीमावर्ती जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित करने और वहां AFSPA (Armed Forces Special Powers Act) लागू करने की मांग की है। उन्होंने राज्य में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों और प्रशासनिक निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने विशेष रूप से मुर्शिदाबाद जिले का जिक्र करते हुए बताया कि वहां 86 से अधिक हिंदू घरों और दुकानों को या तो लूटा गया या नष्ट कर दिया गया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 14:48 IST