अपडेटेड 19 February 2025 at 15:47 IST
UP: 'अकबर का किला, सरस्वती कूप को नदी...', जब विधानसभा में CM योगी ने अखिलेश की जनरल नॉलेज पर उठा दिए सवाल
योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अखिलेश यादव के एक बयान को पढ़ा। CM ने कहा कि अक्षय वट का नाम भी उन्हें मालूम नहीं है। सरस्वती कूप को सरस्वती नदी कहते हैं।
CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh Vidhan Sabha : योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की जनरल नॉलेज पर सवाल उठाए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ आयोजन पर चर्चा में जवाब दे रहे थे। सीएम योगी ने सदन में महाकुंभ को लेकर विवादित बयानों और दुष्प्रचार के बारे में विस्तार से बताया। इसी दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की जनरल नॉलेज को लेकर कटाक्ष किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले दिन से महाकुंभ को लेकर अफवाह और दुष्रचार समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से किया गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाकुंभ को लेकर कहना शुरू किया कि इतना पैसा और विस्तार देने की जरूरत क्या है। उनका बयान आया कि बहुत सारे बुजुर्ग जो 65-70 साल के ऊपर हैं, वो स्नान नहीं कर पाए हैं। ये महाकुंभ शुरू होने के बाद बयान आया। फिर लगातार समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से असंस्कारी भाषा का इस्तेमाल किया गया।
मुख्यमंत्री ने अखिलेश के बयान को विधानसभा में पढ़ा
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव के एक बयान को विधानसभा में पढ़ा भी। योगी आदित्यनाथ ने सदन में बताया- 'आपके (सपा) अध्यक्ष ने कहा कि हम मांग करते हैं कि अकबर का किला, जो बिल्कुल संगम नोज पर वहां जो वट वृक्ष है, उसकी पूजा करते हैं और सरस्वती नदी भी वहीं से निकलती है।' मुख्यमंत्री ने कहा- 'आप देखिए कि अक्षय वट का नाम भी उन्हें (अखिलेश यादव) मालूम नहीं है। सरस्वती कूप को सरस्वती नदी कहते हैं। ये आपका (सपा) जनरल नॉलेज है।'
इसके बाद सीएम योगी ने सदन में अखिलेश यादव का वो बयान भी पढ़ा, जिसमें महाकुंभ के आयोजन की आड़ में सरकार पर बड़ा पैसा निकालने के आरोप लगाए गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद महाकुंभ के दौरान मौतों के आंकड़े को लेकर सवाल किए गए। सीएम योगी ने इस दौरान लालू यादव, ममता बनर्जी, जया बच्चन और मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से महाकुंभ को लेकर की गई विवादित टिप्पणों को भी पढ़ा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, कांग्रेस, राजद और टीएमसी नेताओं की तरफ से सनातन धर्म से जुड़े आयोजन पर बयान दिए गए।
सीएम योगी बोले- क्या सनातन धर्म के आयोजन करनवा कोई अपराध है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान विधानसभा में कहा- 'मैं जानना चाहता हूं कि क्या सनातन धर्म का अनुयायी बनना या किसी सनातन धर्म के किसी आयोजन को भव्य के साथ करना क्या कोई अपराध है। उस आयोजन को सीमाओं के साथ आस्था को सम्मान देकर आगे बढ़ाना क्या कोई अपराध है।' सीएम योगी ने कहा- 'अगर ये अपराध है तो हमारी सरकार इस अपराध को कर रही है। क्योंकि हम मानते हैं कि सनातन धर्म ही इस देश का राष्ट्रीय धर्म है और सनातन धर्म की सुरक्षा में ही भारत के अंदर हर मज और मजहब की सुरक्षा है, सम्मान है और गौरव भी है। सनातन धर्म की सुरक्षा विश्व में मानवता की सुरक्षा की गारंटी भी है।'
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 15:04 IST