अपडेटेड 2 August 2025 at 11:28 IST
'झूठ पर बनी फिल्म...', The Kerala Story को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भड़के CM पिनराई विजयन, जूरी पर भी उठाए सवाल
'द केरल स्टोरी' को नेशनल अवॉर्ड मिलने से मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जूरी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
CM Pinarayi Vijayan: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' को बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में दो अवॉर्ड्स मिले। जहां एक ओर फिल्म की पूरी कास्ट और मेकर्स में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन इससे खफा है।
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने 'द केरल स्टोरी' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने के फैसले की तीखी आलोचना की। उन्होंने पुरस्कार निर्णायक मंडल पर भारतीय सिनेमा की गौरवशाली परंपरा के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री पिनराई ने जूरी को कोसा
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'केरल की छवि धूमिल करने और सांप्रदायिक नफरत के बीज बोने के स्पष्ट इरादे से, घोर गलत सूचना फैलाने वाली एक फिल्म को सम्मानित करके राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के निर्णायक मंडल ने संघ परिवार की विभाजनकारी विचारधारा में निहित एक कथानक को वैधता प्रदान की है।'
'यह सिर्फ मलयाली नहीं…'
उन्होंने आगे कहा, 'केरल वह भूमि जो हमेशा सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध सद्भाव और प्रतिरोध का प्रतीक रही है, इस निर्णय से घोर अपमानित हुई है। केवल मलयाली ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को सत्य और हमारे प्रिय संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए।'
फिल्म को लेकर क्या था विवाद?
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में केरल में तीन महिलाओं के लव जिहाद का शिकार होने और उसके बाद के अनुभवों को दिखाया गया था।
ये फिल्म को प्रोपेगेंडा बताते हुए खूब विवादों में रही थी। फिल्म की कहानी, सत्यता, आंकड़ों और रिसर्च पर सवाल उठाए गए थे। फिल्म को लेकर कहीं जमकर विरोध हुआ, तो कहीं समर्थन मिला था।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 11:28 IST