अपडेटेड 29 January 2026 at 11:53 IST
'किसी की मौत पर गंदी और ओछी राजनीति...', अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी के बयान पर भड़के CM देवेंद्र फडणवीस
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के द्वारा उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मुझे बहुत दुख है कि ममता दीदी राजनीति में इतने निचले स्तर पर उतर आई हैं, यह बहुत ही गलत और दुखदायी है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार अब इस दुनिया में नहीं रहे। महाराष्ट्र के बारामती में 28 जनवरी को हुए प्लेन हादसे में उनकी दुखद मौत हो गई। अजित पवार के आकस्मिक निधन से महाराष्ट्र की राजनीति को बड़ा झटका लगा है। वहीं, विपक्ष के कुछ नेताओं ने उनकी मौत पर सवाल भी उठाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साजिश का शक जताते हुए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है। अब CM ममता के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जवाब आया है।
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के द्वारा उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह बहुत दुखद है। वरिष्ठ नेता शरद पवार ने खुद बहुत स्पष्ट तौर पर कहा है कि एक हादसा हुआ और दुखद मौत हुई है, इस पर राजनीति न की जाए। मुझे बहुत दुख है कि हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां किसी की मौत पर भी इस प्रकार की गंदी और ओछी राजनीति की जा रही है।"
ममता दीदी राजनीति में निचले स्तर पर उतर आई-CM फडणवीस
CM देवेंद्र फडणवीस ममता बनर्जी पर बरसते हुए आगे कहा, "मुझे बहुत दुख है कि ममता दीदी राजनीति में इतने निचले स्तर पर उतर आई हैं, यह बहुत ही गलत और दुखदायी है। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। महाराष्ट्र के एक बहुत ही लाडले नेता और मेरे बहुत ही करीबी के निधन पर राजनीति कर उनका अपमान करना ये बहुत गलत है।"
घटना पर कोई राजनीतिक बात करना दुर्भाग्यपूर्ण- एकनाथ शिंदे
वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर कहा, "मुझे जब दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में पता चला मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। दिलदार, स्पष्टवक्ता, काम करने वाला हमारा सहयोगी हमारे बीच नहीं रहा। हम एक टीम की तरह काम कर रहे थे। इस घटना पर कोई राजनीतिक बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है।"
शरद पवार ने साजिश के सभी दावों को किया खारिज
बता दें कि अजित पवार के निधन पर देशभर के नेताओं ने शोक जताया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साजिश का शक जताते हुए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि अजित पवार शरद पवार के साथ वापस आने की योजना बना रहे थे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं ने भी निष्पक्ष जांच की अपील की। लेकिन शरद पवार ने इन दावों को खारिज करते हुए इसे शुद्ध दुर्घटना बताया और राजनीति से दूर रहने की अपील की।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 08:06 IST