अपडेटेड 29 January 2026 at 07:17 IST

Ajit Pawar Death: अजित पवार के निधन से सदमे में परिवार, सांत्वना देने बेटे आदित्य के साथ बारामती पहुंचे उद्धव ठाकरे; आज होगा अंतिम संस्कार

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए बारामती स्थित उनके आवास पर पहुंचे। आज अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती में किया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Ajit Pawar Death
आदित्य के साथ बारामती पहुंचे उद्धव ठाकरे | Image: ANI

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन से परिवार को बड़ा झटका लगा है। उनका अंतिम संस्कार आज, 29 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में किया जाएगा। इस बीच परिवार को ढाढ़स बंधाने सभी दलों के नेताओं का बारामती पहुंचने का सिलसिला जारी है। देर रात शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ बारामती पहुंचे।

डिप्टी सीएम और NCP नेता अजित पवार का निधन उनके गृह नगर बारामती में हुआ। बुधवार (28 जनवरी) सुबह वो चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, लेकिन लैंडिंग से ठीक पहले विमान दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ और प्लेन में सवार सभी 5 लोग मारे गए। अजित पवार का अंतिम संस्कार आज, 29 जनवरी को किया जाएगा। इसके पहले उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने सभी दलों के नेताओं का बारामती पहुंचने की सिलसिला जारी है।  

आदित्य ठाकरे के साथ बारामती पहुंचे उद्धव ठाकरे

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए बारामती स्थित उनके आवास पर पहुंचे। उद्धव बुधवार रात अजीत पवार की पत्नी और दोनों बेटे से मुलाकात कर उनका ढाढ़स बंधाया। इस दौरान सुप्रिया सुले भी वहां मौजूद थीं। भाई की मौत से उन्हें भी बड़ा झटका लगा है।

अजित पवार का अंतिम संस्कार आज 

अजित पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह करीब 11 बजे किया जाएगा। इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में रखा जाएगा। उनके निधन की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज उनके दर्शन के लिए पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी बारामती पहुंच चुके हैं। 

Advertisement

विमान में सवार सभी की मौत

विमान में अजित पवार के अलावा उनके सुरक्षा गार्ड, सहायक और दो क्रू मेंबर (पायलट और सह-पायलट) सवार थे। आधिकारिक सूत्रों और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के अनुसार, अजित पवार, पायलट और अन्य स्टाफ सभी की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट कैप्टन सुमित कपूर और कैप्टन शंभवी पाठक का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके शव उनके रिश्तेदारों को सौंप दिए गए।

यह भी पढ़ें: दिल में एक अरमान लिए दुनिया को अलविदा कह गए अजित पवार

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 January 2026 at 07:13 IST