अपडेटेड 14 July 2025 at 14:19 IST

कन्हैया-पप्पू की राहुल की गाड़ी पर 'नो एंट्री' पर नहीं थम रहा बवाल, विवाद में बृजभूषण शरण सिंह की एंट्री, कहा- भले मोदी PM हो गए हैं लेकिन...

कन्हैया कुमार के साथ-साथ पप्पू यादव को भी उस बस में जगह नहीं मिली में जिसमें राहुल और तेजस्वी सवार था। सुरक्षा कर्मियों के द्वारा कन्हैया को बस से उतारते और पप्पू यादव को रोकते हुए तस्वीरे और वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। अब बृजभूषण सिंह ने इसको लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी पर हमला बोला है।

Follow :  
×

Share


कन्हैया-पप्पू की राहुल की गाड़ी पर 'नो एंट्री' पर नहीं थम रहा बवाल, विवाद में बृजभूषण शरण सिंह की एंट्री, कहा- भले मोदी PM हो गए हैं लेकिन... | Image: ANI

Brijbhushan Singh Taunt on Rahul Gandhi: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग के बिहार में मतदाता सूची के पुनिरिक्षण किए जाने के ऐलान के बाद विपक्ष ने बिहार बंद का ऐलान किया था। इस बंद के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रचार वैन पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को नहीं जाने दिया इतना ही नहीं पप्पू यादव को तो वैन से राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने उतार दिया। इस वाकए को लेकर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया है। बीजेपी नेता ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला है।

 

बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘बिहार बंद के दौरान जिस तरह से सांसद पप्पू यादव और अपनी ही पार्टी के नेता कन्हैया कुमार का जिस तरह से अपमान किया गया है, उससे लगता है कि रस्सी जल गई है लेकिन ऐंठन नहीं गई है। साहब की ऐंठन नहीं गई है। साहब... बड़े साहब अपने आप को हिन्दुस्तान का राजा समझते हैं। भले मोदी जी प्रधानमंत्री बन गए हों लेकिन अभी उनकी ऐंठन नहीं गई है और यही हाल लालू जी के बेटे का भी है। उनकी भी ऐंठन नहीं गई है क्योंकि वो भी राजकुमार हैं। बिहार के राजकुमार हैं। तो अब राजकुमार के बगल में पप्पू खड़े हों जाएं, राजकुमार के बगल में कन्हैया खड़े हो जाएं और बराबर खड़े हो जाएं तो ये रास नहीं आता है... ये दिखाता है ठसक राजशाही का कि कन्हैया फन्हैया होंगे नेता कोई बात नहीं है लेकिन वो बगल में खड़े नहीं हो सकते हैं। पीछे-पीछे चलो।’


राहुल गांधी की प्रचार वैन से कन्हैया और पप्पू यादव को उतार दिया गया था

बुधवार (9 जुलाई) को बिहार में एक राजनीतिक रैली के दौरान कांग्रेस को एक संभावित शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को उस खुली वैन में चढ़ने से रोक दिया गया जिसमें राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेता पहले से मौजूद थे। यह घटना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में बुलाए गए 'बिहार बंद' के दौरान हुई। जब कन्हैया कुमार और पप्पू यादव वैन की सीढ़ियां चढ़ने लगे, तभी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे कांग्रेस को राजनीतिक और सार्वजनिक स्तर पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।


बिहार बंद के दौरान दो चर्चित नेताओं की यात्राएं अलग-अलग मोड़ पर

बिहार से ताल्लुक रखने वाले दो चर्चित नेताओं की राजनीतिक यात्राएं हालिया लोकसभा चुनाव में अलग-अलग मोड़ पर पहुंचीं। कन्हैया कुमार, जो कभी जेएनयू छात्र राजनीति से राष्ट्रीय पहचान तक पहुंचे, ने पिछले साल कांग्रेस के टिकट पर उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा। हालांकि, उन्हें बीजेपी के मनोज तिवारी से हार का सामना करना पड़ा। यह हार कन्हैया के लिए एक बड़ा झटका मानी गई, खासकर तब जब वे कांग्रेस में 'युवा चेहरे' के रूप में देखे जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर, पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने चुनाव में अप्रत्याशित सफलता हासिल की। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था। हालांकि, बिहार में सीटों के बंटवारे के दौरान उनकी पसंदीदा सीट पूर्णिया राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को दे दी गई। इससे असंतुष्ट होकर पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने का फैसला किया और उन्होंने जीत दर्ज की। दिलचस्प बात यह भी है कि उनकी पत्नी रंजीत रंजन पहले से ही कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं, जिससे यह राजनीतिक जोड़ी अब लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कांग्रेस से जुड़ी प्रभावशाली उपस्थिति रखती है भले ही पप्पू यादव ने यह जीत निर्दलीय रूप में हासिल की हो।

यह भी पढ़ेंः Bihar: चुनाव से पहले कांग्रेस ने कन्हैया कुमार से मोड़ लिया मुंह? बिहार बंद के दौरान दुर्व्यवहार, राहुल की गाड़ी पर नहीं मिली एंट्री

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 14 July 2025 at 14:19 IST