अपडेटेड 16 July 2024 at 14:08 IST

BREAKING: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर SC ने जारी किया नोटिस, जानें कब होगी अगली सुनवाई

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

Follow :  
×

Share


Manish sisodiya | Image: ani

Manish Sisodia News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 29 जुलाई की तय की है।

मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया के वकील ने बताया कि वो पिछले 16 महीनों से जेल में बंद हैं। अब भी ट्रायल उसी स्टेज में है, जो अक्टूबर 2023 में था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर ट्रायल मे देरी होती है तो दोबारा कोर्ट का रुख कर सकते हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट मामले में अगली सुनवाई  29 जुलाई को करेगी। ट्रायल की स्पीड धीमे होने की दलील देते हुए सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी केस में जमानत की मांग की है।

राउज ऐवन्यू कोर्ट ने भी बढ़ाई न्यायिक हिरासत

इससे एक दिन पहले ही यानि 15 जुलाई को तथाकथित शराब घोटाला केस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिसोदिया की अदालत में पेशी हुई। सुनवाई के दौरान दिल्ली की एक अदालत ने शराब नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 दिनों के लिए बढ़ा दी। दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ाई।

सिसोदिया को कब किया गया गिरफ्तार?

दिल्ली सरकार में आबकारी मंत्री रह चुके मनीष सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को सीबीआई ने तथाकथित शराब घोटाला केस में गिरफ्तार किया था। सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दिया था। बाद में उन्हें मार्च 2023 में अब रद्द की जा चुकी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय एजेंसी ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें: Delhi News: मनीष सिसोदिया को 22 जुलाई तक राहत नहीं, दिल्ली की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 11:32 IST