अपडेटेड 1 December 2025 at 18:04 IST
UP: विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन में BJP, 'कुंडी खटकाओ' अभियान के जरिए घर-घर पहुंच रहे कार्यकर्ता, SIR पर दे रहे संदेश
BJP की लखनऊ इकाई ने आज ‘कुंडी खटकाओ’ अभियान शुरू किया, यह पहल मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई। इस अभियान के तहत बीजेपी के बड़े से बड़े नेता नागरिकों के बीच खुद पहुंच रहे हैं और उनसे अपील कर रहे हैं कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) में सहयोग करें।
UP BJP Campaign: BJP ने SIR के तहत ‘कुंडी खटकाओ’ कैंपेन को पूरी ताकत से आगे बढ़ा दिया है, इसका मकसद आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले वोटर लिस्ट को पूरी तरह त्रुटि-मुक्त करना और हर पात्र नागरिक का नाम उसमें शामिल करना है। सुबह से ही शहर के अलग-अलग इलाकों में बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी घर-घर पहुंचे। हर घर की कुंडी खटकाई और लोगों से सीधा संवाद किया।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी खुद सड़कों पर उतरे और कार्यकर्ताओं के साथ अलग अलग कॉलोनियों में गए, लोगों से सीधे जाकर बात की। बृजेश पाठक ने कहा कि कई लोग पता बदलने, नौकरी में व्यस्त या जानकारी के अभाव में अपना नाम जुड़वाने से चूक जाते हैं वो, टीम के आने पर फॉर्म 6, 7 और 8 के विकल्पों को ध्यान से समझें और भरें। नए मतदाताओं, खासकर युवाओं को सूची में जोड़ना अभियान की मुख्य प्राथमिकता है।'
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कैसरबाग में संभाली कमान
बृजेश पाठक ने खास तौर पर युवाओं से अपील की है कि जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, वे तुरंत अपना नाम जुड़वाएं। यह अभियान खासकर नए मतदाताओं को जोड़ने पर केंद्रित है। शहर भर में बीजेपी का यह ‘कुंडी खटकाओ’ अभियान पूरे जोश के साथ चल रहा है और पार्टी का दावा है कि लाखों नए नाम इस बार मतदाता लिस्ट में जुड़कर आएंगे।
बीजेपी ने बूथ स्तर पर तक संपर्क बढ़ाया
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग वार्डों में अभियान की जिम्मेदारी संभाली। महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर संपर्क बढ़ाते हुए लोगों को मतदाता हेल्पलाइन, ऑनलाइन पोर्टल और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 18:04 IST