अपडेटेड 21 April 2025 at 12:39 IST
खुलेगी केजरीवाल की अब कौन सी पोल, BJP ने पता कर लिया गहरा राज? आज मनजिंदर सिंह सिरसा कर सकते हैं खुलासा
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया है कि केजरीवाल की लूट' का एक और धमाकेदार एपिसोड जल्द ही आ रहा है।
दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी BJP ने AAP के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाया है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया है कि उनके पास केजरीवाल के 'काले कारनामों' का बड़ा सबूत है और आज, सोमवार को वह इससे पर्दा उठाएंगे। सिरसा के दावों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल से जुड़ा एक और बड़ा घोटाला उजागर होने वाला है। अब सब के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार बीजेपी अब केजरीवाल की कौन सी पोल खुलने वाली है?
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी के ठीक एक दिन बाद 19 अप्रैल को दावा किया था कि उनके पास AAP के मुखिया के घोटालों का बड़ा सबूत हैं और दो दिन बात वो इससे पर्दा हटाएंगे। सिरसा के इस बयान से दिल्ली की सियासत गरमा गई है। आज, सोमवार को भी मंत्री ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट लिखकर कहा कि 'केजरीवाल की लूट' का एक और धमाकेदार एपिसोड जल्द ही आ रहा है!
केजरीवाल के घोटाले की पोल खोलेगी BJP
मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है- भ्रष्टाचार केजरीवाल एंड कंपनी की रगों में बहता है। अपने विभाग की महत्वपूर्ण फाइलों की समीक्षा करते समय, मैं यह देखकर दंग रह गया कि कैसे हर नीति, हर परियोजना को दिल्ली को बर्बाद करने के लिए घोटाले में बदल दिया गया... कतर बेईमान द्वारा। 'केजरीवाल की लूट' का एक और धमाकेदार एपिसोड जल्द ही आ रहा है!
केजरीवाल के पैरों के नीचे से जमीन खिसकने वाली है- सिरसा
इससे पहले 19 अप्रैल (शनिवार) को मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि उनके विभाग में केजरीवाल का बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में ये बाती कही था कि वह अभी इस घोटाले की बात टीवी पर नहीं बताएंगे। कागज लेकर एक से दो दिन में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, उसमें बताएंगे। उन्होंने कहा था कि इसके बाद केजरीवाल के पैरों के नीचे से जमीन निकल जाएगी। केजरीवाल का काम ही घोटाले करना है।
क्या आज सच्चाई सबके सामने आएगी?
अरविंद केजरीवाल की ओर से भाजपा हैसरकार पर हमले के जवाब में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल के नैरेटिव सेट करने से सच्चाई नहीं बदलती। आज सच्चाई सबके सामने है। वह चुनाव में दावा करते थे कि उनकी पार्टी को 70 सीटें मिलेंगी, लेकिन क्या हुआ? जनता सच्चाई जानती है। दिल्ली की गलियों में लोग केजरीवाल को बेईमान कहते हैं। यह नैरेटिव किसी ने सेट नहीं किया। दिल्ली का हर बच्चा जानता है कि वर्तमान सरकार ईमानदार है। नैरेटिव सेट करने से बेईमान ईमानदार नहीं बन जाते।फिलहाल अरविंद केजरीवाल के ऊपर नए खुलासे को लेकर दिल्ली की जनता इंतजार में है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 12:39 IST