अपडेटेड 27 September 2025 at 21:34 IST

'मेरे दिल में काबा है और आंखों में मदीना...', दुर्गा पंडाल में TMC नेता ने गाया गीत तो CM ममता ने बजाई ताली, BJP ने साधा निशाना

बीजेपी का आरोप है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दुर्गा पंडाल में 'दिल में काबा, आंखों में मदीना' गीत का आनंद लिया और ताली बजाई। भाजपा ने सनातनी मान्यताओं को कुचलने का आरोप लगाया।

Follow :  
×

Share


Mamata Banerjee | Image: X

BJP on Mamata Banerjee: कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में टीएमसी नेता मदन मित्रा के गाए एक गाने का आनंद लेने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा के निशाने पर आ गई हैं। बीजेपी ने उन पर सनातन धर्म और सनातनी मान्यताओं को कुचलने का आरोप लगाया है।

बीजेपी का आरोप है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दुर्गा पंडाल में 'दिल में काबा, आंखों में मदीना' गीत का आनंद लिया और ताली बजाई।

ममता बनर्जी के गाने का आनंद लेने पर बवाल

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दुर्गा पंडाल में तालियां बजाईं और 'दिल में काबा, आंखों में मदीना' गीत का आनंद लिया। इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन संदेह की बात यह है कि नवरात्रि के दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक दुर्गा पंडाल में यह क्यों गाया जा रहा है। क्या हिंदू धर्म की 'शक्ति' से लड़ने और उस पर हमला करने और हिंदू धर्म को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए बारूदी सुरंगें बिछाई जा रही हैं?'

तुष्टिकरण की राजनीति की यही हद- सुधांशु 

उन्होंने आगे कहा कि पूजा के दौरान किसी दूसरे धर्म का गीत गाना उनके लिए धर्मनिरपेक्षता है। कट्टरपंथी वोट हासिल करने की यही हद है और देश को इससे अवगत होने की जरूरत है। तुष्टिकरण की राजनीति की यही हद है।

'जो राम मंदिर नहीं गए वो बिना बुलाए…'

सुधांशु त्रिवेदी ने कहते हैं कि हम इंडी गठबंधन से सीधा जवाब चाहते हैं कि दुर्गा पंडाल में ऐसा गीत गाने के पीछे उनका धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण क्या है। ये वही लोग हैं जो निमंत्रण पर भी राम मंदिर नहीं गए थे। वह अब बिना बुलाए दुर्गा पंडाल में आ रहे हैं और काबा और मदीना के प्रति अपने प्रेम का इजहार कर रहे हैं। हम राहुल गांधी और ममता बनर्जी से पूछना चाहते हैं कि उनकी पार्टियां इस बारे में क्या सोचती हैं।

सनातनी मान्यताओं को कुचला जा रहा- अमित 

भाजपा IT सेल के हेड अमित मालवीय ने X पर कहा, 'ममता बनर्जी के कई पूजा पंडालों का उद्घाटन करने के बाद उनके एक सहयोगी मदन मित्रा ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल में 'मेरे दिल में काबा है और मेरी आंखों में मदीना है' गाया। पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म और सनातनी मान्यताओं को इसी तरह कुचला जा रहा है। राज्य के हिंदुओं को अपनी परंपराओं की रक्षा के लिए आगे आना होगा। नहीं तो उनके पास बचाने के लिए कुछ नहीं बचेगा और वे उग्र जिहाद की दया पर निर्भर हो जाएंगे, जिसके परिणाम पूरे बांग्लादेश में दिखाई दे रहे हैं।'

'दुख की बात कि विरोध की आवाज तक नहीं उठती'

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने भी एक्स हैंडल पर वीडियो जारी कर लिखा, 'पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ताली बजा रही हैं और मदन मित्रा गा रहे हैं 'मेरे दिल में काबा है और आंखों में मदीना है।' पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म और सनातनी मान्यताओं को इसी तरह रौंदा जा रहा है। लेकिन दुख की बात है कि विरोध की कोई आवाज तक नहीं उठती।

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 10 लोगों की मौत; कई घायल
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 September 2025 at 21:34 IST