अपडेटेड 18 February 2025 at 07:15 IST
Bihar: तेजस्वी यादव ने उठाई लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग तो JDU ने किया तीखा वार, कहा- भ्रष्टाचार का पुरस्कार मिलना...
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने लालू यादव को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने की मांग की जिस पर जेडीयू ने तीखा पलटवार किया है।
Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने अपने पिता लालू यादव को लेकर कहा कि उन्हें समाज के वंचितों की आवाज उठाने के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए। अब नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर जेडीयू ने तीखा पलटवार किया है।
तेजस्वी यादव ने सोमवार को सीतामढ़ी के सोनबरसा में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा लालू प्रसाद यादव ने समाज के दबे-कुचले लोगों को आवाज दी है। इसलिए वह भारत रत्न के हकदार हैं।
बीजेपी ने आजतक आरक्षण नहीं बढ़ाया- तेजस्वी
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उन दिनों को याद करिए जब बिहार के तत्कालीन सीएम दिवंगत कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण देने का काम किया था। लालू यादव और राबड़ी देवी ने उनके इस काम को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस आरक्षण को बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया। इसके बाद से बीजेपी ने आजतक आरक्षण नहीं बढ़ाया है।
'जो लोग लालू यादव को गाली दे रहे वही…'
तेजस्वी ने कहा, 'जो लोग आरक्षण लागू करने पर कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे आज उनकी ताकत देखिए, जो लोग उन्हें गाली देते थे आज वही लोग उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं। यही समाजवाद की असली ताकत है। जो लोग आज लालू जी को गाली दे रहे हैं, भविष्य में वही लोग उन्हें भी भारत रत्न देंगे।'
राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने आगे साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में 'इंडी' गठबंधन की जीत का दम भरा। उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनाने की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर हैं। इसलिए मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को अवसर मिले जो वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हैं।
भ्रष्टाचार के लिए कोई पुरस्कार हो तो मिले- जेडीयू
वहीं तेजस्वी यादव के पिता लालू के लिए भारत रत्न की मांग पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखा वार करते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार और जेल की सजा काटने के लिए कोई पुरस्कार होता तो लालू यादव को जरूर मिलना चाहिए।
चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में दोषी ठहराए गए लालू
बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में दोषी ठहराया गया है। इसके अलावा रेलवे में होटलों के लिए जमीन और नौकरियों के लिए जमीन घाटाले में भी उनका नाम सामने आया है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 07:15 IST