अपडेटेड 30 July 2025 at 15:48 IST

Operation Sindoor: जो लोग आज पूछ रहे हैं कि पहलगाम में क्या हुआ, वो लोग अपने गिरेबां में झांकर देखें- राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा

Operation Sindoor: जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यही राजनीतिक नेतृत्व है जो सेना को आदेश देता है। इसलिए एक जिम्मेदार सरकार, एक संवेदनशील सरकार और परिस्थिति के अनुसार प्रतिक्रिया देने वाली सरकार के बीच स्पष्ट अंतर है।

Follow :  
×

Share


JP NADDA | Image: SANSAD TV

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहलगाम हमले पर सवाल उठाए जाने पर UPA सरकार में हुए आतंकी हमलों की याद दिलाते हुए कहा कि  जो लोग आज पूछ रहे हैं कि पहलगाम में क्या हुआ, वो लोग अपने गिरेबां में झांकर देखें।

नड्डा ने कहा कि 2005 में जौनपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में हरकत-उल-जिहाद ने बम ब्लास्ट किया था। 14 लोग मारे गए और 62 घायल हुए, लेकिन उस वक्त कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जो आज हमसे पूछ रहे हैं कि पहलगाम का क्या हुआ वो पहले खुद के गिरेबान में झांककर देखें।

UPA सरकार में आतंकियों पर कोई एक्शन नहीं हुआ- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा ने मिलकर मुंबई ट्रेन में बम ब्लास्ट किया। 209 लोग मारे गए, 700 से अधिक घायल हुए। इसके बाद एक Joint Anti-terrorism mechanism बनाया गया। 2 महीने बाद इसकी पहली बैठक हुई, सात महीने बाद दूसरी बैठक हुई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दिल्ली में सीरियल बम ब्लास्ट हुए, कोई ठोस कार्रवाई नहीं- जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 2005 में दिवाली से ठीक पहले लश्कर-ए-तैयबा ने दिल्ली में सीरियल बम ब्लास्ट किया। 67 लोग मारे गए, 200 से अधिक घायल हुए। कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 2006 में वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में हरकत-उल-जिहाद ने हमला किया। 28 लोग मारे गए, 100 लोग घायल हुए। कोई कार्रवाई नहीं की गई।

राजनीतिक नेतृत्व बेहद महत्वपूर्ण है- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यही राजनीतिक नेतृत्व है जो सेना को आदेश देता है। इसलिए एक जिम्मेदार सरकार, एक संवेदनशील सरकार और परिस्थिति के अनुसार प्रतिक्रिया देने वाली सरकार के बीच स्पष्ट अंतर है। एक ऐसी सरकार भी होती है जो प्रतिक्रियाहीन रहती है और यही बात सारा अंतर पैदा करती है।

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'एक मुकदमा कर दो... जवाहर लाल नेहरू हाजिर हों', लोकसभा में RJD सांसद मनोज झा ने ऐसा क्यों कहा?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 15:48 IST