अपडेटेड 3 April 2025 at 11:43 IST

'किस लिए बिल फाड़ दिया...', जब भरे सदन में ओवैसी ने कर दिए थे वक्फ बिल के टुकड़े, बीजेपी के सांसद ने लगा दी क्लास

असदुद्दीन ओवैसी ने पिछले दिन वक्फ विधेयक को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला किया और संशोधन का विरोध करने के लिए विधेयक की प्रति को अनस्टेपल करके फाड़ दिया।

Follow :  
×

Share


जगदंबिका पाल और असदुद्दीन ओवैसी | Image: Sansad TV

Waqf Bill: संसद में असदुद्दीन ओवैसी का वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ उग्र रूप देखा गया। भरे सदन में असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल की कॉपी फाड़ दी। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने भी ओवैसी को इसका जवाब दिया। वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने सदन में ही ओवैसी के व्यवहार को असंवैधानिक करार दिया।

जगदंबिका पाल ने बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर विधेयक की प्रति फाड़ने के लिए निशाना साधते हुए कहा- 'असदुद्दीन ओवैसी विधेयक को असंवैधानिक कहते हैं, लेकिन उन्होंने विधेयक को फाड़कर असंवैधानिक काम किया है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने किस लिए विधेयक फाड़ा है?'

असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में क्या कहा?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया और संशोधन का विरोध करने के लिए विधेयक की प्रति को अनस्टेपल करके फाड़ दिया। लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस में भाग लेते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ विधेयक के जरिए मुसलमानों के साथ गलत व्यवहार किया जाएगा।

ओवैसी ने कहा, 'ये बिल मुसलमानों पर हमला है। मोदी सरकार ने मेरी आजादी पर जंग छेड़ दी है। मेरी मस्जिदें, मेरी दरगाहें, मेरे मदरसे निशाने पर हैं। ये सरकार सच नहीं बता रही है। ये बिल अनुच्छेद 14- समान संरक्षण का उल्लंघन करता है। सीमाएं लगाई जाएंगी। ऐसा करने से अतिक्रमणकारी मालिक बन जाएगा और एक गैर-मुस्लिम वक्फ बोर्ड का प्रशासन करेगा। ये बिल समानता कानून का भी उल्लंघन करता है।' ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी मंदिर और मस्जिद के नाम पर झगड़े पैदा करना चाहती है। ओवैसी ने बिल फाड़ते हुए कहा कि मैं इस बिल को फाड़ रहा हूं क्योंकि येअसंवैधानिक है।

किरेन रिजिजू ने ओवैसी की आलोचना की

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने असदुद्दीन ओवैसी की भी आलोचना की। रिजिजू ने कहा, 'एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विभिन्न मुद्दों को उठाया और आरोप लगाया कि मुसलमानों के लिए, वक्फ में मुसलमानों के बच्चों के लिए प्रावधान किया जा रहा है। हिंदुओं के लिए कोई प्रावधान क्यों नहीं किया जा रहा है? मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हिंदुओं के लिए पहले से ही प्रावधान है। इस पर एक और कानून बनाने की कोई जरूरत नहीं है।'

रिजिजू ने पहले इस विधेयक को सदन में विचार और पारित करने के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक के रूप में पेश किया था। लोकसभा ने इस बिल को 288 सदस्यों के समर्थन के बाद पारित किया है।

यह भी पढ़ें: खूब रोड़े अटकाए, नहीं रुका वक्फ बिल; अब विपक्ष कर रहा है ये बड़ी तैयारी
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 11:43 IST