अपडेटेड 3 April 2025 at 10:22 IST

वक्फ बिल अभी लोकसभा से पास, राज्यसभा में आना बाकी; विपक्ष के इस सदस्य ने कर ली कोर्ट जाने की तैयारी

किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ विधेयक पेश किया था। पूरे दिन इस विधेयक पर सदन में चर्चा चली। देर रात लोकसभा में 288 वोट के साथ बिल पास किया।

Follow : Google News Icon  
Imran Masood on waqf amendment bill
वक्फ विधेयक पर इमरान मसूद ने प्रतिक्रिया दी. | Image: ANI/Sansad TV

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल लागू होना तो दूर अभी संसद से पूरी तरह पास भी नहीं हुआ है, लेकिन विपक्ष के सदस्य इसे कोर्ट में खसीटने की तैयारी करने लगे हैं। बीती रात वक्फ संशोधन विधेयक को सिर्फ लोकसभा से मंजूरी मिली। अभी ये बिल राज्यसभा में जाएगा, जहां इसे पास कराने की चुनौती बीजेपी के लिए रहेगी। अगर पास होता भी है तो उसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए बिल भेजा जाएगा, तब जाकर ये विधेयक पूरी तरह कानून का रूप ले पाएगा। हालांकि संसद में अड़चनें डालने के बावजूद जब बिल लोकसभा में नहीं रुका तो विपक्ष के सदस्य कोर्ट जाने की बात करने लगे हैं।

कांग्रेस सांसद और जेपीसी सदस्य इमरान मसूद वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा है कि बिल को लेकर कोर्ट जाएंगे। कोर्ट के रास्ते खुले हैं। एएनआई से बातचीत के दौरान इमरान मसूद ने अपने बयान में कहा- 'संविधान को कुचला जा रहा है। ये दुखद है कि संख्या (सांसदों की) के आधार पर चीजें चल रही हैं। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और अदालत जाएंगे।'

लोकसभा में 288 वोट से पारित वक्फ बिल

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया था। पूरे दिन इस विधेयक पर सदन में चर्चा चली। हरेक राजनीतिक दल के लीडर्स ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपनी बात रखी। कुछ इसके विरोध में बोले तो सत्तापक्ष के सांसदों ने बिल की खूबियां गिनाते हुए इसका समर्थन किया। पूरे दिन की चर्चा के बाद रात को तकरीबन 2 बजे लोकसभा ने विधेयक को पास किया। बिल को लेकर हुई वोटिंग की घोषणा स्पीकर ओम बिरला ने की। उन्होंने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े हैं, जबकि इसके विरोध में 232 सदस्यों ने वोट किए। बाद में बहुमत की संख्या पूरी होने पर वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा ने पारित कर दिया।

यह भी पढ़ें: 288 वोट,NDA मजबूत; वक्फ बिल पास ही नहीं, विपक्ष के सपनों पर भी पानी फिरा

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 10:22 IST