अपडेटेड 14 April 2025 at 21:09 IST
वक्फ कानून का विरोध करते-करते ओवैसी ने RSS पर साधा निशाना, कहा- अगर संघ परिवार की सोच... तो मोदी को चाय नहीं बेचनी पड़ती
पीएम मोदी के इस बयान के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बयानों से समाज में नफरत फैलती है और यह देश के मुसलमानों का अपमान है।
हरियाणा के हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए वक्फ़ संपत्ति को लेकर तुष्टीकरण के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा,"वक्फ की संपत्ति का अगर ईमानदारी से उपयोग हुआ होता, तो आज मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंक्चर बनाकर ज़िंदगी नहीं गुजारनी पड़ती।" उन्होंने दावा किया कि इन संपत्तियों से समाज के जरूरतमंदों को लाभ पहुंचने के बजाय, इनका फायदा भू-माफियाओं ने उठाया है। वहीं पीएम मोदी के इस बयान के जवाब में अब एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी के अलावा विपक्षी दलों ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर आपत्ति जताई है और कहा कि उन्होंने एक विशेष समुदाय को टारगेट किया है।
पीएम मोदी के इस बयान के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बयानों से समाज में नफरत फैलती है और यह देश के मुसलमानों का अपमान है। ओवैसी ने कहा, 'मोदी ने कहा कि अगर वक़्फ़ की संपत्तियों का ठीक से इस्तेमाल होता तो मुसलमान नौजवानों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता। अगर संघ परिवार की सोच और संपत्ति देशहित में इस्तेमाल होती, तो मोदी को चाय नहीं बेचनी पड़ती। पिछले 11 साल में मोदी ने ग़रीब भारतीयों हिंदू या मुसलमान के लिए क्या किया? 33% भारतीय बिना नौकरी और पढ़ाई के जी रहे हैं। वक्फ की संपत्तियों के साथ जो हुआ है, उसकी एक बड़ी वजह यह है कि वक्फ का कानून और प्रशासन हमेशा से कमजोर रखा गया था। मोदी का वक्फ संशोधन इसे और भी कमजोर कर देगा।'
वक्फ कानून के खिलाफ ओवैसी, मुर्शिदाबाद हिंसा पर पूछा सवाल तो...
असदुद्दीन ओवैसी वक्फ कानून को लेकर लगातार विरोध की राजनीति करते हुए दिखाई देते हैं और वो वक्फ कानून को देश के मुसलमानों के खिलाफ बताते हैं। ओवैसी देश की जनता से वक्फ कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरने की अपील करते हैं। जब ओवैसी से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन सवालों से ओवैसी भागते हुए दिखाई दिए। लेकिन जब वक्फ कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन से हिंसा फैलती है तो उसके सवालों पर हैदराबादी सांसद ओवैसी बचने की कोशिश करते हैं। रविवार को असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें जब हालिया पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की हिंसा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने लगभग पल्ला झाड़ लिया और सारी जिम्मेदारी ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर थोप दी।
पीएम मोदी ने वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम मोदी ने हिसार की रैली में कहा, "कांग्रेस पार्टी की तुष्टीकरण की सियासत से मुसलमानों का बड़ा नुकसान हुआ। कांग्रेस ने अपनी तुष्टिकरण की सियासत से सिर्फ कट्टरपंथियों को ही खुश किया है। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक़्फ़ क़ानून है।" पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, "चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने 2013 के आख़िरी सत्र में इतने सालों से चल रहे वक्फ कानून में संशोधन कर दिया ताकि चुनाव में वोट पा सके। वोट बैंक को खुश करने के लिए इस क़ानून को संविधान से ऊपर कर दिया। ये बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान था।" पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस कहती है कि उन्होंने मुसलमानों के हित में ये सब किया। अगर आपके दिल में मुसलमानों की थोड़ी भी जगह है तो कांग्रेस पार्टी अपना पार्टी अध्यक्ष मुसलमान को बनाए।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 21:09 IST