अपडेटेड 14 March 2024 at 18:08 IST
'यह भारतीय संघवाद के लिए मौत की घंटी', One Nation-One Election पर ये क्या बोल गए ओवैसी
One Nation-One Election: एक देश-एक चुनाव पर ओवैसी का बयान सामने आया है।
One Nation-One Election: एक देश-एक चुनाव पर ओवैसी का बयान सामने आया है। AIMIM चीफ ने वन नेशन-वन इलेक्शन पर सवाल उठाया है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 'बार-बार चुनाव होने से सरकारें तनाव में रहती हैं। OneNation-OneElection के साथ कई संवैधानिक मुद्दे हैं, लेकिन सबसे बुरी बात यह है कि सरकारों को अब पांच साल तक लोगों के गुस्से की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। यह भारतीय संघवाद के लिए मृत्यु की घंटी होगी। यह भारत को एक दलीय राज्य में बदल देगा।'
'उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे'
इससे पहले AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के संविधान के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि अधिनियम के नियमों को अधिसूचित किये जाने के मद्देनजर वह उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे।
ओवैसी ने कहा कि धर्म के आधार पर कोई कानून नहीं बनाया जा सकता और इसपर उच्चतम न्यायालय के कई निर्णय भी हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘...यह समानता के अधिकार के खिलाफ है। आप प्रत्येक धर्म के लोगों को (नागरिकता की) अनुमति दे रहे हैं, लेकिन इस्लाम धर्म के लोगों को यह नहीं दे रहे हैं।’’
ओवैसी ने दावा किया कि सीएए को राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के साथ जोड़ कर देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार चार साल बाद (सीएए के) नियम बना रही। मैं देश को यह बताना चाहता हूं। मौजूदा गृह मंत्री (अमित शाह) ने संसद में मेरा नाम लेते हुए कहा था कि एनपीआर आएगा, एनआरसी भी आएगा। उन्होंने टेलीविजन पर साक्षात्कार में कई बार यह कहा है।’’
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 17:25 IST