अपडेटेड 27 March 2025 at 19:29 IST
'मुझसे मत खेल, मैं आग हूं, मैं फैल गया तो...', जब विधानसभा में भूपेंद्र हुड्डा पर भड़के अनिल विज, दी चेतावनी; VIDEO
CM नायब सिंह सैनी के भाषण के बीच में ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोलने लग। इस पर मंत्री अनिल विज भड़क गए और उन्होंने चेतावनी दे डाली।
Anil Vij vs Bhupinder Hooda in Haryana Assembly: हरियाणा विधानसभा में एक बार फिर गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला। जब मंत्री अनिल विज विधानसभा में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा पर बरस पड़े। इस दौरान उन्होंने वॉर्निंग देते हुए यह भी कहा, "मुझसे मत खेल, मैं आग हूं... मैं फैल गया तो तू भाग भी नहीं पाएगा।"
इससे पहले बुधवार (26 मार्च) को भी विधानसभा में मंत्री अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा आपस में भिड़ गए थे। तब विज ने उन पर एक गाने के जरिए तंज कसा था।
बजट पर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे CM सैनी
आज (27 मार्च) को एक बार फिर मंत्री अनिल विज भड़क उठे। दरअसल, विधानसभा में CM नायब सिंह सैनी बजट को लेकर उठाए गए विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, "आईना जब भी उठाया करो, पहले खुद को देखा करो, फिर दिखाया करो।" सैनी ने बरसते हुए यह भी कहा कि जिनका कोई आधार नहीं, वो बजट को निराधार बता रहे हैं।
भड़क गए अनिल विज और फिर...
CM के भाषण के बीच में ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोलने लग। इस पर मंत्री अनिल विज भड़क गए। उन्होंने अपनी सीट से उठकर कहा, "अध्यक्ष मोहदय, हुड्डा साहब बार-बार मेरा नाम लेते हैं। मैं इनको कहना चाहता हूं मुझसे मत खेल, मैं आग हूं... मैं फैल गया तो, तू भाग भी नहीं पाएगा।"
‘विज बोलेंगे तो कान में उंगलियां डाल लेंगे’
इससे पहले बीते दिन भी हरियाणा विधानसभा में अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थीं। विधानसभा में जब कुछ विधेयक पारित हो रहे थे। इस दौरान कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला बिल पर अपनी बात रख रहे थे। इस पर BJP विधायक प्रमोद विज ने कहा, “कुछ समझ नहीं आया।” भूपेंद्र हुड्डा ने उनकी चुटकी लेते, “ये आपको नहीं, समझदार लोगों को समझ आएगा।”
इसके बाद अनिल विज ने कहा, “तेरे जैसे नहीं समझ सकते, समझ तो सब आ गया, लेकिन मैं गाना जवाब गाकर दूंगा।” भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्हें नहीं दूसरे विज को बोला है, लेकिन अनिल विज तक भी नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने गाना गाया, "हमने उनको भी चुप-चुप के जाते देखा उन गलियों में, सब पता मैंने, सब जानू मैं...।" फिर हुड्डा ने खड़े होकर मजाकिया अंदाज में कहा, "जब विज बोलेंगे तो हम अपने कानों में उंगलियां डाल लेंगे।"
यह भी पढ़ें: कभी अखिलेश के सपने में आते थे भगवान कृष्ण, अब गाय और गौशाला से सपा प्रमुख को आपत्ति! बयान से भड़की सियासत
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 19:29 IST